विकास से यहां के जनप्रतिनिधयों को कुछ लेना-देना नहीं, ठहर गया है विकास का पहिया

27 जनवरी को जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना देकर सपा करेगी संघर्ष का आगाज

बैरिया(बलिया)। विधानसभा क्षेत्र लाल बालू व अंग्रेजी शराब के तस्करी का हब बन गया है. यह किसके संरक्षण में चल रहा है किसी से छिपा नही रहा. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न चरम पर है. जिसका अब पुरजोर विरोध किया जाएगा.
उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव के हैं, जो बृहस्पतिवार को बैरिया पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बैरिया, दोकटी व हल्दी की पुलिस पूरी तरह से भाजपा विधायक के निर्देशों पर चल रही है, इनके मर्जी के बिना थानों में पुलिस एफआईआर तो दूर एनसीआर तक दर्ज नहीं कर रही है. ऐसे नेताओं को स्मरण रखना चाहिए कि कल मेरी सरकार थी, आज आपकी सरकार है और फिर कल मेरी सरकार होगी. तब क्या होगा ? ऐसी परम्परा की शुरुआत करने वाला यहां कौन है ?
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की इस जोर जुल्म का जोरदार तरीके से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिवाद करेंगे. मंचों पर इमानदारी की दुहाई देने वाले लोग क्या यह नहीं जानते कि उनके ही परिजन कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं. यह बात बैरिया ही नहीं पूरे जनपद की जनता जान चुकी है. इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुभाष यादव ने कहा कि मैं अध्यक्ष जी की बातों से अपने से जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मान सम्मान की रक्षा के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं. बस मुझे कार्यकर्ता एक फोन कर दें, मैं कहीं भी उनके लिए पहुंच जाऊंगा.
पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने अपने संबोधन में कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास की जब भी बात चलेगी तो हमारे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यकाल बैरिया का स्वर्णिम युग माना जाएगा. उन्होंने दर्जनों कार्य गिनाते हुए कहा कि अब तो यहां राशन व किरासन मुख्य मुद्दा बन गया है, विकास से यहां के जनप्रतिनिधयों को कुछ लेना-देना नहीं है.
दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री पं. तारकेश्वर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में विकास का पहिया रुक गया है, जनता का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए रोज नए-नए शिगूफा छोड़े जा रहे हैं. सात महीने में ही प्रदेश की जनता सरकार से ऊब गई है, अब इससे छुटकारा चाहती है. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी बैरिया तहसील पर भाजपा के जनविरोधी कार्यों व नीतियों के खिलाफ धरना देगी.
बैठक को राजप्रताप यादव, अरिवंद सिंह सेंगर, विनोद सिंह, ओमप्रकाश यादव लालू, दीवान सिंह, वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, प्रमोद यादव, रामेश्वर सिंह, धनन्जय सिंह, मुन्ना यादव, अशोक सिंह, निर्भय सिंह गहलौत, चंद्रशेखर सिंह, योगेंद्र यादव, अमरदेव यादव, पदुम गुप्ता, विनोद यादव सहित दर्जनों सपाइयों ने संबोधित किया. अध्यक्षता उमेश यादव व संचालन निर्भय नारायण सिंह ने किया.
बैठक शुरू होने से पूर्व सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया.