ट्रैक्टर से धक्के से टेम्पों सवार आधा दर्जन से अधिक छात्राएं घायल

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली थानाक्षेत्र के रसड़ा-तिराहीपुर मार्ग स्थित कटहुरा गांव (चकरा उसर) के पास बुधवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर ने टेम्पों को धक्का मार दिया. जिससे उसपर सवार आधा दर्जन से अधिक छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला. जबकि घायल छात्राओं की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े तथा सभी घायल छात्राओं को उपचारार्थ स्थानीय सीएचसी ले आए, जहां चिकित्सकों ने सभी छात्राओं का उपचार करने के साथ ही तीन छात्राओं की स्थिति बेहद नाजुक देख सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही छात्राओं के परिजन भी सीएचसी आ गये. जिससे पूरे सीएचसी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त टेम्पों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के सम्बंध में बताते है कि क्षेत्र के रोहना गांव स्थित जय मौनी बाबा देवा गिरधारी महाविद्यालय में बीटीसी की प्रशिक्षण ले रही करीब आधा दर्जन से अधिक छात्राएं विद्यालय जाने के लिये रसड़ा स्थित आटो स्टैण्ड से टेम्पों पर सवार होकर विद्यालय जा रही थी. इसी बीच कटहुरा गांव के के पास सड़क के किनारे स्थित खेत से ट्रैक्टर पर मिट्टी लेकर निकल रही ट्राली से टेम्पों जाकर भिड़ गयी. जिससे उस पर सवार लगभग सभी छात्राएं घायल हो गयी. घायल छात्राओं में कु. अमृता पांडेय (22) पुत्री शिवजी पांडेय निवासी बलिया, कु. अंजली सिंह (23) पुत्री वीरेंद्र सिंह निवासी परसिया, कु. दीपमाला (24) पुत्री केवल राम निवासी मुड़ेरा, कु. प्रतिभा (27) पुत्री जयशंकर निवासी नवादा गड़वार, कु. अनिता (22) पुत्री वीरेंद्र निवासी करम्मर खेजुरी बलिया, कु. रागिनी यादव (22) शिवप्रसाद यादव निवासी रूपवार पकड़ी, कु. दीपा सिंह (22) पुत्री अजय कुमार सिंह निवासी नवापुरा, रिशु यादव (24) पुत्र सुरेश चंद्र यादव निवासी उचेड़ा व संतोष सिंह (23) पुत्र राजकुमार सिंह निवासी रसड़ा आदि बताये गये है. जिनमे से अमृता, अंजली व दीपमाला को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है. सीओ अवधेश चौधरी ने सभी घायल छात्राओं से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. जबकि छात्राओं के बेहतर उपचार के लिये महाविद्यालय के प्रबंधक पुत्र पत्रकार सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश सिंह, नवनीत सिंह आदि पूरा विद्यालय स्टाफ अस्पताल में डटे रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.