पदाधिकारियों पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप 

बलिया। यूपी एमएसआरए के दो दर्जन सदस्यों ने जनपद इकाई के खिलाफ एक बैठक कर यहां के पदाधिकारियों पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है, तथा अपना इस्तीफा इस संघठन से देकर भारतीय मजदूर संघठन की मेडिकल शाखा एमएसआरयू से जूड़ने का फैसला किया है.
जनपद के एक निजी होटल मे दवाप्रतिनिधीयो की बैठक मंगलवार को हुई. जिसमें सदस्यों ने यूपी एमएसआरए की स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही तानाशाही रवैये की निन्दा की. वक्ताओं ने कहा कि सभी दवा प्रतिनिधि प्रत्येक साल पांच सौ पचहत्तर रुपये व अन्य पैसा भी जरुरत के हिसाब से देते हैं. लेकिन इसका हिसाब पदाधिकारी सही नही देते है. अगर कोई इनसे उसका हिसाब मांगे तो वे अपने पद का दुरपयोग कर गलत रवैया अपनाते हैं. इनके असंवैधानिक कृत्य से बैठक मे प्रस्ताव पास किया गया कि वे सभी लोग इस संघठन से इस्तीफा देकर भारतीय मंजदूर संघ की मेडिकल शाखा से जुड़ेगे. इस मौके पर राजीव मोहन, अमरेश पाण्डेय, पवन कुमार शर्मा, राजीव रंजन सिंह, पियूस मिश्रा, प्रेमशंकर, सतीश पाण्डेय, देवेन्द्र, राघवेन्द्र, आनंद, रामाश्रय, कृष्ण मुरारी, संतोष, मनीष, वृजेन्द्र, शुभम, चितरंजन, धीरज, अजीत, विजय प्रदीप आदि दवा प्रतिनिधि उपस्थित थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.