केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनविरोधी नीतियों की निन्दा

रसड़ा(बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क के मैदान में सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी की बैठक में सदस्यों ने प्रदेश व केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियो पर जमकर हमला बोला. किसानों की समस्याओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही आंदोलन शुरू करेगी. बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी ने कहा कि किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदत्तर होती जा रही है. किसानों के साथ साथ आमजन मानस भी त्रस्त है. सरकार ने बिजली बिल बढ़ाकर किसानों की समस्याओं में और इजाफा कर दिया है. सरकार की गलत नीतियो के चलते पशुओं की ब्यवस्था न होने से झुण्ड के झुण्ड पशु किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे है. शिक्षा नीति के सुधार पर भी सरकार द्वारा वादा खिलाफी का आरोप मढ़ा. उन्होंने जिला सचिव संदीप कुमार शर्मा तथा जिला कोषाध्यक्ष कुलदीप नारायण को मनोनयन किया. बैठक में डॉ जाकिर हुसैन, डॉ धनुर्धारी राम, जय प्रकाश गिरी, सुनील सरदास पुरी, डॉ छोटे लाल वर्मा, श्रीनिवास तिवारी आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम तिवारी एवं संचालन अश्वनी कुमार शर्मा ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.