चांदपुर के पास चालक को घायल कर ट्रक की लूट

हरकत में आई पुलिस ने दो घण्टे के अन्दर बरामद किया ट्रक

बैरिया(बलिया)। बैरिया-लालगंज मार्ग पर चाँदपुर गांव के सामने बुधवार की देर रात बिहार नम्बर एक ट्रक को स्कॉर्पियो सवार लुटेरों ने ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर गाड़ी से नीचे उतार कर बांध दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही ट्रक मालिक परिवार के लोग चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही इलाकाई पुलिस व पुलिस अधीक्षक को सूचना दिए. पुलिस को यह भी जानकारी दिए कि ट्रक में जीपीएस लगा है और उसका लोकेशन मिल रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में ट्रकों की चेकिंग शुरू हो गई. रसड़ा में चेकिंग देख कर बदमाश ट्रक खड़ी कर खिसक लिए. खड़ी ट्रक के पास संदिग्ध युवक को देख कर पुलिस ने ट्रक चेक किया जो वही नम्बर था जो लूट  की ट्रक का था. साथ पकड़़े गए युवक ने अपना नाम सुनील यादव तथा दोकटी थाना क्षेत्र में अपनी रिस्तेदारी बताया. ट्रक बरामद कर पुलिस जांच में जुट गई है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया-लालगंज मार्ग पर बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के सामने झारखण्ड से दोकटी थाना क्षेत्र के कमलेश उपाध्याय की बालू लदी ट्रक बीआर 01 जी 06, 8894 जिसको दोकटी थाना क्षेत्र के ही बाबू के शिवपुर निवासी योगेन्द्र सिंह चलाता है, जो बुधवार को देर रात अपने घर वापस आ रहा था कि स्कॉर्पियो से पीछे कर रहे लुटेरों ने चाँदपुर गांव के सामने आगे से रोककर ड्राइवर को मार पीट घायल कर दिया. फिर नीचे उतार कर बांध कर ट्रक लेकर फरार हो गए. किसी तरह यह सूचना वाहन स्वामी के परिजनों तक पहुंची, वे लोग पुलिस को सूचना कर दिए. पुलिस कप्तान के आदेश पर जगह जगह ट्रकों की चेकिंग शुरू हो गई. ट्रक में जीपीएस होने से ट्रक का लोकेशन मिलता रहा. रसड़ा में चेकिंग देख लुटेर ट्रक वही छोड़ फरार हो गए. पुलिस को शक होने पर ट्रक के पास ही खड़े युवक से पूछ ताछ शुरू की. पकड़े गए युवक अपना नाम सुनील यादव बताया है.

Click Here To Open/Close