समस्याओं का मुकाबला डटकर करें -उपनिरीक्षक एसके यादव

रेवती(बलिया)। स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार के दिन जीवन कौशल शिविर योजना अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. शिविर समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उप निरीक्षक श्रीकृष्ण यादव ने कहा कि अपने आप को मजबूत करके लक्ष्य की तरफ ध्यान देने से अपना लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. संस्कार सर्वोपरि है. अपने संस्कार को उत्तम रखें. कहा कि जब भी कोई समस्या आपके समक्ष हो उस का डटकर मुकाबला करें, अन्यथा की स्थिति में पुलिस, एंबुलेंस आदि के टोल फ्री नंबर पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लड़कियां इतिहास बना रहीं हैं. किसी भी मामले में लड़कियां लड़कों से कम नहीं है. छात्राओं ने उपनिरीक्षक से विभिन्न धाराओं सहित अनेको प्रश्न पूछे. जिसके विषय में उपनिरीक्षक ने विस्तारपूर्वक छात्राओं को समझाया. इस अवसर पर हेड कांस्टेबल दिवाकर राय, सरोज जी, सुजाता यादव, सुनीता यादव, बरमेश्वर जी आदि उपस्थित रहे. वार्डन ममता सिंह ने आगुंतकों के प्रति आभार प्रकट किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.