उत्साह से लबरेज सभासदों ने वार्डों के लिए प्रस्तुत किए प्रस्ताव

नव गठित नगर पंचायत बैरिया की पहली बैठक में दिखा विकास कराने की आतुरता

अध्यक्ष ने कहा धरातल पर दिखेगा काम, हर वार्ड में शुरू होगा कार्य

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। नवसृजित बैरिया नगर पचांयत के निर्वाचित सभासदों की पहली बैठक उल्लासपूर्ण माहौल में शुक्रवार को हुई। सभासदों में पहली बैठक में भाग लेने को लेकर उत्साह रहा। चेयरमैन शान्ति देवी बैठक के काफी पहले ही पहुंचं गयी थीं, और यह कहीं कि पहली बार बने बैरिया नगर पंचायत में सभासदों से लेकर आम जनमानस में विकास को लेकर आस और विश्वास दोनो है। सबकी नजरें हम सब के निर्णय पर टिकी हुई है। हमे जीत दिला कर लोगों ने हम पर विश्वास जताया है। ऐसे में बैरिया नगर पंचायत के हर वार्ड में विकास धरातल पर दिखे, इस लिए सभी सभासद अपने अपने वार्ड में जो भी कार्यों की जरूरते हैं, उसका प्रस्ताव दें तथा अधिशाषी अधिकारी व अवर अभियन्ता यह सुनिश्चित कर बतावें कि कौन कार्य तत्काल शुरू किया जा सकता है। नगर के हर वार्ड में कम से कम एक काम तत्काल शुरू कराया जाय। जिससे हम सब अपने लोगों को यह जता सकें कि हम आपके विश्वास पर कायम हैं। काम सभी वार्डों मे शुरू कराया जाएगा। अपने अध्यक्ष द्वारा उत्साह वर्धन करने से उत्साहित सभासद अपने अपने वार्ड की समस्याओं सड़क, जल निकास, प्रकाश, सफाई आदि से सम्बन्धित प्रस्ताव रखे। जिसे अधिशाषी अधिकारी आशुतोष ओझा, अवर अभियन्ता विन्ध्याचल गुप्ता के निर्देशन मे लिपिक सुरेश प्रसाद ने कार्यवाही रजिस्टर पर नोट किया। अध्यक्ष शान्ति देवी बैठक शुरू होने के बाद निजी कार्य से चली गई। जबकि बैठक की कार्यवाही आगे भी चलती रही। बैठक में अध्यक्ष के प्रतिनिधि पुत्र शिवकुमार ऊर्फ मंटन वर्मा अन्त तक उपस्थित रहे। बैठक में
सड़क, नाली, आवास, घर घर शौचालय, हैण्ड पम्प पर जोर दिया गया। बैरिया नगर पचांयत के समग्र विकास के लिए पुरजोर प्रयास करने की आम सहमति बनी। तैयार किये गये प्रस्ताव मे उक्त कार्यो के अलावा सफाई के लिए ट्रैक्टर, ट्राली खरीद, नगर पचांयत के कार्यालय के लिए भवन निमार्ण, नगर में पुराने विद्युत तारों को बदलने के अलावा दर्जनों कार्यो का सर्व सम्मत से प्रस्ताव किया गया. बैठक में ही मंटन वर्मा ने बताया कि बैरिया के विकास के लिए सांसद व विधायकजी से भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में चिंता देवी, संतोष पासवान, मोहन राम, शिवकुमारी, जियाउद्दीन, देश दीपक सिंह, विनीत कुमार सिंह, अशोक सिंह, सुमित्रा देवी, बृजकिशोर सिंह, विनोद गुप्त, तनूजा देवी, बेबी खातून, रामझरी देवी, निशान्त मिश्र, गुडिया देवी उपस्थित रहे।

Click Here To Open/Close