मथुरा पीजी कालेज की छात्रसंघ अध्यक्ष बनीं शारदा भारती

महामंत्री आलोक कुशवाहा, उपाध्यक्ष अमरीश चौबे तथा पुस्तकालय मंत्री शहाबुद्दीन अंसारी

रसड़ा(बलिया)। स्थानीय मथुरा महाविद्यालय का बहुप्रतिक्षित छात्रसंघ का चुनाव शुक्रवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव के दौरान सुबह से दोपहर दो बजे तक मतदान का सिलसिला चला. जिसमे 629 छात्र व छात्रा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अपरान्ह तीन बजे के बाद शुरू हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर कुमारी शारदा भारती ने 439 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रिंस सिंह को 257 मतों से पराजित किया. इस प्रकार से जनपद में पहली बार छात्रा के रूप में शारदा भारती ने छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का गौरव प्राप्त किया. जबकि इनके प्रतिद्वंदी प्रिंस सिंह को 182 मत मिले. 8 मत अवैध पाये गये. इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद के लिये अमरीश चौबे ने 350 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी उपेन्द्र कुमार को 86 मतों से पराजित किया, इन्हें 264 मत प्राप्त हुए थे. महामंत्री पद के लिये कांटे के संघर्ष में आलोक कुशवाहा ने 220 मत प्राप्त कर अपने निकटमत प्रतिद्वंदी करन सिंह को मात्र 2 मतों से पराजित किया. इन्हें 118 मत मिले थे. जबकि तीसरे प्रत्याशी अजीत तिवारी को 180 मत मिले,  11 मत अवैध रहे. पुस्तकालय मंत्री के पद पर किसी अन्य के पर्चे दाखिल नहीं किये जाने के कारण शहाबुद्दीन अंसारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को गणना के उपरान्त चुनाव अधिकारी डा. एमपी सिंह, प्राचार्य डा. उर्मिला सिंह द्वारा प्रमाणपत्र देने के बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर कालेज के डा. दशरथ सिंह, डा. धर्मात्मानंद सिंह, डा. बब्बन राम, उप चुनाव अधिकारी सुशील दूबे, लिपिक अनिल सिंह, सुनील दूबे, अविनाश उपाध्याय, विक्रमा तिवारी सहित प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम बाबूराम, सीओ अवधेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक जगदीशचंद्र यादव, सिटी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी के साथ भारी संख्या में उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल व तैनात पुलिस कर्मियों की चुनाव संपन्न कराने में सराहनीय भूमिका रही.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शारदा ने दिखायी छात्रसंघ में महिला की धमक

 छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कुमारी शारदा भारती ने जिले के छात्रसंघ चुनाव में अब तक की पहली महिला अध्यक्ष होने का गौरव हासिल की है. उसकी जीत ने गवंई वातावरण में छात्र राजनीति की धमक को साफ-साफ झलकाते हुए यह आभास करा दिया है कि भविष्य में यदि छात्र राजनीति की श्रृंखला से निकलकर देश की राजनीति को नई ताकत देने की आवश्यकता होगी तो शारदा जैसी छात्र नेत्रियों की भी दखलन्दाजी रहेगी. इस चुनाव को लेकर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के चट्टी चौराहों पर सबकी उत्सुकता रही कि देखा जाये शारदा छात्रसंघ अध्यक्ष बनने में कामयाब हो पाती है या नहीं? हालांकि लोगों का मानना था कि छात्रसंघ के इस चुनाव में राजनीतिक दलों के अप्रत्यक्ष तौर पर जुगलबंदी समर्थन का लाभ उसे अवश्य मिलेगा और अंततः ऐसा ही हुआ. शारदा विजयश्री हासिल करने में कामयाब रही. 

Click Here To Open/Close