निर्माण कार्याें में तेजी लाने को बनी टास्क फोर्स

शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए टीमें करेगीं स्थलीय निरीक्षण

बलिया। नगर निकाय चुनाव सकुशल निपटाने के बाद जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम का पूरा जोर विकास कार्यक्रमों व निर्माणाधीन कार्याें में तेजी लाने पर है. उन्होंने डेढ़ दर्जन जिला स्तरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में कुल 17 टीम बनाई है, और सबको एक-एक ब्लाॅक आवंटित किया है. प्रत्येक टीम में सदस्य के रूप में दो इंजीनियर लगाये गये हैं. ये टीमें अपने क्षेत्र के निर्माण कार्याें की बेहतर प्रगति सुनिश्चित कराएंगीं. साथ ही आम जनता की ओर सेे जो शिकायती पत्र मिले हैं, उसके निस्तारण के लिए स्थलीय निरीक्षण करेंगे. निर्माण कार्याें पर प्रभावी अंकुश रखने के साथ समय व गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाने के अलावा शिकायतों का बेहतर निस्तारण के लिए निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी है. निर्माण कार्याें की गुणवत्ता व समयबद्धता के लिए जिलाधिकारी ने एक जिला स्तरीय अधिकारी की अध्यक्षता में दो इंजीनियरों को लगाया है. यह टास्क फोर्स तय किये गये निकाय या विकास खंड के गांवों में निर्माणाधीन योजनाओं की बेहतर प्रगति सुनिश्चित कराएंगे.

इन अधिकारियों को मिली ब्लॉकवार जिम्मेदारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जिलाधिकारी ने द्वारा बनाई गई टास्क फोर्स में एक जिला स्तरीय अधिकारी की अध्यक्षता में दो इंजीनियरों की कुल 17 टीम हैं. प्रत्येक टीम को नगर क्षेत्र व विकास खंड निर्धारित करते हुए विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति में तेजी सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं. नगर पंचायत सिकंदरपुर व नवानगर ब्लाॅक के लिए उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शिवलाल के साथ सदस्य के रूप में एई अशोक कुमार व जेई लोनिवि शिवेंद्र बहादुर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है. इसी प्रकार मुरली छपरा ब्लाॅक के लिए उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार व बाढ़ खंड के एई चन्द्रमोहन व आरईएस के जेई अरूण मौर्य, नगरा ब्लाॅक के लिए डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक के साथ निर्माण निगम के जेई लल्लन यादव व आरईएस के जेई वाईपी शुक्ला को निर्देश दिया है. नगरपालिका परिषद बलिया व हनुमानगंज ब्लाॅक के लिए सहायक निदेशक बचत हरेंद्र ओझा के साथ जेई जेके सिंह व वीरेंद्र कुशवाहा, विकास खंड पंदह के लिए लेखाधिकारी बेसिक अमित राय के साथ इं शुभनारायन व नृृपेंद्र शुक्ला, नगर पंचायत व ब्लाॅक बैरिया के लिए डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी के साथ लोनिवि के जेई श्यामबिहारी व जिला पंचायत के जेई सुशील सिंह यादव को जिम्मेदारी दी है. इसी तरह रसडा नगरपालिका व ब्लाॅक में सीवीओ जीएस द्विवेदी की अध्यक्षता में, नगर पंचायत व ब्लाॅक रेवती में पीडी राजकुमार त्रिपाठी, नगर पंचायत चितबड़ागांव व सोहांव ब्लाॅक में सहायक निबंधक सहकारिता रामनयन सिंह, नपं बेल्थरारोड व सीयर ब्लाॅक में एक्सईएन सिंचाई चन्द्रबहादुर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बनी है. नगर पंचायत सहतवार व विकास खंड बेरूआरबारी में अपर मुख्याधिकारी रमेश कुमार, विकास खंड गड़वार के लिए जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, चिलकहर ब्लाॅक में उप कृषि निदेशक इन्द्राज, दुबहड़ ब्लाॅक में भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, बेलहरी ब्लाॅक के लिए समाज कल्याण अधिकारी अशोक सिंह, मनियर नपं व ब्लाॅक में दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी केके राय व नपं बांसडीह व ब्लाॅक के लिए सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय की अध्यक्षता में बनी टीम को जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके अलावा दो अधिकारी प्रोबेशन अधिकारी व क्रीडाधिकारी को रिजर्व में रखा गया है.

Click Here To Open/Close