कड़े टक्कर में भाजपा के रवीन्द्र प्रसाद ने सपा के भीष्म यादव को दस मतों से हराया

सिकंदरपुर (बलिया)। नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद विजयी रहे. कांटे की टक्कर में उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी सपा के भीष्म यादव को 10 मतों के अंतर से पराजित किया. विजयी रविंद्र प्रसाद के कुल 3295 मत मिले जब कि भिष्म ने 3285 वोट पाया. 3080 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी संजय जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे. अन्य प्रत्याशियों में बसपा के ओपी गुप्ता को 179, कांग्रेस के असगर अली बाबी को 27 तथा निर्दल हेमवंती, माया, दिना, मीरा को क्रमशः 555, 24, 136 व 99 वोट मिले. इसी प्रकार नगर पंचायत के 15 वार्डों के चुनाव में पड़े मतों की गिनती के बाद आरओ द्वारा वार्ड नंबर 1 से सपा के राहुल रावत, दो से निर्दल वीरेंद्र, 3 से भाजपा के रमेश यादव, 4 से सपा की इसरतजहां, पांच से निर्दल सोनमती, 6 से सपा की सनवीर, 7 से निर्दल इंद्रावती, 8 से सपा के नादिर, नौ से सपा की राजनाथ, 10 से भाजपा के अनीस वर्मा, 11 से भाजपा के पिंटू, 12 से निर्दल घनश्याम, 13 से सपा के शबनम परवीन, 14 से सपा की लैला खातून व 15 से सपा के मुमताज खान को विजई घोषित किया गया.

इस दौरान परिणाम की घोषणा के बाद भाजपा प्रत्याशी के आपत्ति पर अंत में गिने गए वार्ड नंबर 5 की पुनर्मतगणना उप जिलाधिकारी की देखरेख में कराया गया. जिसमें परिणाम घोषणा के अनुसार आया. परिणाम की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. मतगणना स्थल से बाहर आते ही अपने विजयी प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद को कार्यकर्ताओं ने माला से लाद दिया. इस दौरान का नगर में जगह-जगह पटाखे फोड़ जश्न मनाया, और अबीर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया.

नगर पंचायत सिकंदरपुर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय चक्र में मिले मत

प्रथम चक्र– रविंद्र प्रसाद भाजपा1045
भीषम यादव सपा 1039
संजय जयसवाल निर्दल 1025

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

द्वितीय चक्र रविंद्र प्रसाद भाजपा 2507
भीष्म यादव सपा 1876
संजय जायसवाल निर्दल 2261

तृतीय व अंतिम चक्र रविंद्र प्रसाद भाजपा 3295
भीष्म यादव सपा 3285
संजय जायसवाल निर्दल 3080