सांसद भरत सिंह ने फीता काट कर किया कस्तूरी गैस एजेंसी का उद्घाटन

बैरिया (बलिया)। लोकसभा क्षेत्र बलिया के भाजपा सांसद भरत सिंह ने बुधवार को मुरली छपरा ब्लॉक अंतर्गत दोकटी थाना के निकट हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कस्तूरी गैस एजेंसी का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस इलाके के लिए गैस एजेंसी का होना बहुत ही आवश्यक था. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसी बलिया से उज्जवला गैस योजना का शुभारंभ किए थे. आज आपके यहां एजेंसी खुल गई. ऐसे में आपको रसोई गैस के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा. सांसद ने कहा कि यहां संजय मिश्रा जी इसका संचालन कर रहे हैं. इसलिए आपके साथ कनेक्शन लेने और सिलेंडर बदलने मैं किसी भी तरह के अवैध धन उगाही नहीं होगी. इसका हमें विश्वास है. बोले हमारे प्रधानमंत्री के सोच के अनुरूप धीरे धीरे विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंच रही है. सब कुछ ठीक-ठाक करने में कुछ तो समय लगेगा ?


इस अवसर पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सुविधा आपके दरवाजे पर आई है. यह बहुत ही खुशी की बात है, और बेहतर व्यावसायिक सेवा के लिए मिश्रबंधु धन्यवाद के पात्र हैं. इसी क्रम में एजेंसी संचालक संजय मिश्र ने कहा कि ग्राहकों के लिए पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. जितने की रसीद कटेगी उतना ही ग्राहकों को पेमेंट करना होगा. एक भी पैसा अतिरिक्त नहीं लिया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि हम डोर टू डोर रसोई गैस पहुंचाएं व निर्धारित वजन में दें. इसके लिए हर डिलवरी वाहन पर वजन करने की मशीन उपलब्ध रहेगी. संजय मिश्र ने बताया कि आज पहले दिन 153 कनेक्शन की नई बुकिंग हुई है. कहे कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, सुशील सिंह, नैन प्रकाश सिंह, भरत सिंह, विजय शंकर पांडे, श्यामू ठाकुर, दयाशंकर पाठक, पुरुषोत्तम तिवारी, राजनारायण सिंह, शिवमंगल वर्मा, बड़क सिंह, विनायक मौर्य आदि विभिन्न गांव से आए प्रधान, पूर्व प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समस्त आगंतुकों का स्वागत पंडित नर्वदेश्वर मिश्र व आभार ज्ञापन पंडित बीएन मिश्र ने किया. उद्घाटन के अवसर पर जनता जनार्दन के उपस्थित उल्लेखनीय रही.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.