सांसत में किसान: किसी क्रय केन्द्र पर नही शुरू हुई धान की खरीद

सिकंदरपुर (बलिया)। खरीफ की मुख्य फसल धान की कटाई का कार्य जोरों पर है. किसान जल्द से जल्द धान की फसल को काटकर रबी की बुआई करना चाहते हैं. ऐसे में किसानों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह अपनी धान की पैदावार को कहां बेचें ? क्षेत्र में स्थापित कोई भी क्रय केन्द्र अब तक चालू नहीं हो पाया है.

 प्रदेश सरकार ने यह फरमान जारी किया था कि किसानों की उपज को सरकारी दर पर खरीद की जायेगी. ताकि उन्हें अपनी उपज का उचित लाभ मिल सके. सरकार के तरफ से खोले गए प्रत्येक क्रय केंद्र पर कड़ाई के साथ धान की खरीद करायी जाएगी. लेकिन लगता है फरमान का असर अधिकारियों पर पड़ता नही दिख रहा है. आधा नवम्बर बीत चुका है, लेकिन अभी तक पंदह ब्लॉक के किसी भी क्रय केंद्र पर खरीददारी शुरू नहीं हो सकी है.
ब्लाक के वितरण गोदाम पंदह, सहकारी समिति-खेजुरी, एकइल, पकड़ी, चरवा-बरवां तथा यूपी स्टेट एग्रो केंद्र पूर, बहेरी, नेफेड केंद्र उकछी के अलावा दो निजी केंद्र पूर और जेठवारा गांव में खोले गये हैं. इनमें से एक भी क्रय केंद्र अभी तक चालू नहीं हो सके हैं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.