एक दशक से उबड़-खाबड़ व गंदगी युक्त रास्ते का कायाकल्प

चिलकहर (बलिया)। विकास  खंड  चिलकहर  की  ग्राम  पंचायत  गोपालपुर के मध्य का मुख्य आरसीसी रास्ता जल जमाव मुक्त हो जाने पर ग्रामीणों ने राहत की साँस ली. लगभग एक दसक से यह मार्ग जलभराव व कीचड़ से लथपथ रहता आया. इस मार्ग से गुजरना जोखिम भरा हो गया था. जल जमाव व गंदगी के अम्बार के चलते एक तरफ संक्रामक बीमारियों का खतरा तो दूसरी तरफ फिसलने और चोटिल होने का संकट बना रहता था. 

 इस समस्या के समाधान के लिए प्रधान  डा. ब्रज भूषण चौबे ने गांव के ही कुछ उत्साही लोग  राधेश्याम चौबे अधिवक्ता, सदानन्द चौबे, राघवेन्द्र चौबे उर्फ अजय, कृष्ण मोहन चौबे उर्फ टुनटुन, अनिल  कुमार  सिंह, सत्य  प्रकाश  उपाध्याय, प्रवीण चौबे, राजगुरू चौबे, राजकुमार गुप्त, रजनीश चौबे,  कन्हैया श्रीवास्तव, विनय तिवारी, धर्मात्मा ठाकुर, नन्दलाल राम, रामनरायण चौबे, अमरनाथ चौबे, ओमप्रकाश चौबे, विजय कुमार  कनौजिया प्रतिनिधि पूर्व क्षेत्र पंचायत  सदस्य, बब्लू राजभर  प्रतिनिधि क्षेत्र  पंचायत सदस्य आदि  लोगो के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी स्व विश्वनाथ चौबे के पुत्र अशोक कुमार चौबे आदि संग विचार विमर्श कर इस गंदगी  को  समाप्त  कर  स्वच्छ  बनाने एवं इसके निर्माण  मे आने वाली अडचनो को दूर करने मे सहयोग मागा. तकनीकी  सहायक को उक्त  स्थल पर बुलाकर के उसके( पुरानी नाली जो लगभग  डेढ दो फीट गहरी बन गयी थी जिससे पानी  निकासी  अवरूद्ध होने गयी थी) दिशा-निर्देश  पर लगभग दो सौ मीटर  ढक्कन  युक्त नाली कि उच्चीकरण  का कार्य कराया. जिसकी गांव  मे  सर्वत्र  सराहना  हो  रही  है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close