पीजी कालेज सुदिष्टपुरी व रसड़ा में छात्रसंघ चुनाव 24 अक्टूबर को

बैरिया (बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज के छात्रसंघ चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रकाश चंद त्रिपाठी ने किया. चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री एवं संकाय प्रतिनिधि सहित कुल पांच पदों के लिए चुनाव होंगे. जिसमें 11 अक्टूबर को छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी किया जाएगा, साथ ही मतदाता सूची की प्रकाशन भी किया जाएगा. 15 अक्टूबर को महाविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर नामांकन सुबह 10 बजे से दो बजे तक, 16 अक्टूबर को नामांकन पत्रों व संलग्न दस्तावेजों की जांच सुबह 10 बजे से दो बजे तक, 17 अक्टूबर को नामांकन वापसी सुबह 10 बजे से एक बजे तक उसी दिन अपराह्न दो बजे के बाद शेष उम्मीदवारों के पद व सूची का प्रकाशन तथा 24 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दो बजे तक मतदान,उसी दिन अपराह्न तीन  बजे से मतगणना व मतगणना के तत्काल बाद परिणाम की घोषणा एवं शपथ ग्रहण कराया जाएगा.

उधर मथुरा पीजी कालेज रसड़ा में स्थगित किए गए छात्र संघ चुनाव को पुनः संशोधित कर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. प्राचार्य डॉक्टर उर्मिला सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. 11 अक्टूबर को चुनाव अधिकारी द्वारा इस की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी 11 व 12 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की बिक्री, 13 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन, 16 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व अंतिम सूची का प्रकाशन शाम 4:00 बजे तक होगा. 24 अक्टूबर को सुबह 8:30 से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा उसी दिन मतगणना के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.