भाजपा ने शुरू की नगर पंचायत चुनाव की तैयारी 

​सहतवार (बलिया)। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सहतवार नगर पंचायत में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक स्वामीविवेकानन्द शिक्षण संस्थान मे हुई. जिसके मुख्य अतिथि भगवान पाठक व विशिष्ट अतिथि नगरपंचायत सहतवार चुनाव प्रभारी प्रभुनाथ उपाध्याय थे.

भगवान पाठक ने कहा कि भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर हर नगर निकाय मे जाकर कार्यकर्ताओं को संगठित कर नगर निकाय की जीत को सुनिश्चित करने को कहा गया है. ताकि हर नगर निकाय मे कमल खिल सके. इसके लिए पार्टी द्वारा कुछ आवश्यक निर्देश दिया गया है. जैसे प्रत्याशी चयन के सम्बन्ध मे,  कमजोर  बूथों पर ध्यान केन्द्रित करना, चुनाव संचालन समिति बनाने, जन प्रतिनिधियों को जोड़ना, मेडिकल कैम्प लगाकर गरीबो मजलूमों पर ध्यान केन्द्रित करना, समन्वयक प्रभारी बनाना आदि. कई चीजों के बारे में जानकारी दी. जिसके बारे मे आज से ही सभी कार्यकर्ताओं को लग जाने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि हर नगर निकाय मे भाजपा कमल के चुनाव चिह्न पर अपना चुनाव लड़ेगी. इसमे कोई शक नही है. इसके लिए आप सभी लोग मिलकर ऐसे नगर निकाय प्रत्याशी और सभासद प्रत्याशी को चुने जो निश्चित चुनाव जीत सके, और सभी  कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर उस प्रत्याशी को सहयोग करें. बैठक मे नगरपंचायत सहतवार मे नगर निकाय की चुनाव की जीत कैसे सुनिश्चित हो. इस पर व्यापक चर्चा की गयी. चुनाव मे जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ी में सुधार व पोलिंग बूथ एक जगह कराने की मांग की. बैठक मे प्रदीपउपाध्याय (लड्डू), राजकुमारवर्मा, सच्चितानन्दतिवारी, शम्भुशरण बेहाल, निलेश उपाध्याय, सुनिल सिह, हरेराम पाठक, अखिलेश कुमार दुबे, पप्पु चौबे आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया. संचालन जिला कार्यसमिति के सदस्य ओमप्रकाशसिह ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.