हियुवा ने की नवरात्रि के अन्तिम तीन दिन शराब की दुकानें बंद कराने की मांग 

​रसड़ा (बलिया)। हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं समाजसेवी अविनाश सोनी ने बुधवार को उपजिलाधिकारी बाबूराम से मिलकर नवरात्र में सुरक्षा के मद्देनजर  शराब की दुकान बंद रखने की मांग किया. अविनाश सोनी ने  शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि दुर्गा पूजा में अष्टमी नवमी दशमी के दिन नगर सहित आस पास काफी भीड़ रहती है. उपद्रवी तत्वों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार तथा उदंडता करते हैं. जिसके कारण शांति भंग होने की प्रबल संभावना बनी रहती है. जनहित को ध्यान में  रखते हुए अष्टमी नवमी दशमी के दिन शराब की दुकान बंद रखने की मांग की.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.