सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तीस छात्र सम्मानित 

​बांसडीह (बलिया)। नॉलेज वर्ल्ड के तत्वाधान में जी किडजी स्कूल पर आयोजित समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे चयनित तीस छात्रों में  पुरस्कार वितरण किया गया. प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि बांसडीह इटर कालेज के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता सरजू प्रसाद गुप्ता रहे. मुख्य अतिथि  ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा की आजके छात्र कल के भविष्य है. जिनके कंधो पर देश के विकास की जिम्मेदारी होगी.  विशिष्ट युवा रचनाकार डॉ विनोद कुमार  ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को उन महापुरुषो से प्रेरणा लेना होगा, जिन्होंने देश के लिये मिशाल कायम की, और अपनी प्रतिभा का डंका पुरे विश्व् में बजाया. कार्यक्रम आयोजको द्वारा मुख्यअतिथि और विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम और भगवत गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. समारोह स्वागत भाषण राहुल ठाकुर ने और आभार अनीश सिंह रावत ने व्यक्त किया. इस अवसर पर निरंजन गुप्ता, सत्यजीत गुप्ता, फरहान जावेद, अजित सोनी, सुनीता जयसवाल, सोनू राजभर आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रतुल कुमार ओझा ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.