स्व.नागेन्द्र सिंह के चतुर्थ पुण्यतिथि पर मेधावी व गरीब सौ छात्र-छात्राओं में पाठ्य पुस्तकें वितरित 

​बैरिया (बलिया)। श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज सुदिष्टपुरी परिसर में शनिवार को विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक स्व नागेन्द्र सिंह के चौथे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.  इसी अवसर पर इण्टर कालेज जमालपुर व इण्टर कालेज सुदिष्टपुरी के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के सौ गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के हाथों किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मैनेजर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन व स्व ठाकुर मैनेजर सिंह के पौत्र तथा स्व नागेन्द्र सिंह के पुत्र सतीश सिंह ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत करते हुये अपने बाबा व पिता के स्मृतियों को नमन किया. कहा कि आज पिताजी की पुण्यतिथि पर हम बुकबैंक योजना की शुरुआत कर रहे हैं. इसमें हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्रों को पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेगी. जो पढाई पूरा होने के बाद छात्र बुकबैंक मे जमा कर देंगे. इस साल से हमारा यह छोटा प्रयास है. आगे से इसका और भी विस्तार किया जायेगा. अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि द्वाबा में एक गरीब परिवार से होते हुये भी स्व. ठाकुर मैनेजर सिंह ने शिक्षा की जो अलख जगाई, उनके पुत्र स्व. नागेन्द्र सिंह उनकी परम्परा का संरक्षण करते रहे. आज उस वंश की तीसरी पीढी उनके सपनो को पूरा करने में लगी हैं. यह अपने आप मे बहुत बड़ी बात है. विधायक व समस्त आगन्तुको ने स्व. नागेन्द्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर स्व. नागेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी राजकुमारी देवी, श्रीराम सिंह, डा.गोरखनाथ सिंह, कमला यादव, पंचदेव सिंह, लल्लन सिंह, शिवकुमार सिंह, देवता नन्द सिंह, रामजी प्रसाद, संजय सिंह, रामदेव सिंह डिगरी सिंह, शिवजी सिंह सन्तोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे. समस्त आगन्तुकों के प्रति प्रधानाचार्य एके पाण्डेय ने आभार ज्ञापित किया.

Click Here To Open/Close