सिर्फ बचायें ही नहीं, बेटियों को शिक्षित भी करें : अनीता पाण्डेय 

रसड़ा (बलिया)। बालिका दिवस पर  ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ सम्मेलन पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के प्रांगण में आयोजित किया गया. नारी को मान, सम्मान एवं आत्मरक्षा के लिये आगे आने का आह्वान किया गया. बालिकाओं ने  विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकांकी, गीत, संगीत, कौव्वाली के द्वारा बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला.

   

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि होली क्रॉस स्कूल बलिया की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी जान, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अमिता सिंह, मुख्य वक्ता अनीता पाण्डेय, संस्था के निदेशक फादर ज्ञानप्रकाश, उपनिदेशक फादर प्रेमचंद, सिस्टर लिन्सी,  कुमारी उदिता एवं कुमारी गुंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. किशोरी कुमारी प्रीति ने अनुभव एवं  हुनर विकास का अनुभव कु प्रियंका ने साझा किया. कार्यक्रम में किशोरियां प्रियंका, प्रियांशु, निधि, प्रिया, सपना, माधुरी, सलोनी, पूजा, वर्षा, कल्पना, सावित्री, अनीता, चिंता, पूजा, सीमा, प्रीति ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुति कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिये लोगो को जागरूक कर किया. अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.  बतौर मुख्य अतिथि सिस्टर मेरी जान ने कहा कि  नारियों, किशोरियों पर अत्याचार तभी रुकेगा जब हम अपने बच्चे को अच्छे संस्कार दें, तथा लड़कियों को शिक्षित करने के साथ-साथ सम्मान भी दें. विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अमिता सिंह ने कहा की लिंग भेद की शुरुआत परिवार से होती है. भ्रूण हत्या रोकने के लिये लोगो को आगे आने का आह्वान किया. मुख्य वक्ता अनीता पाण्डेय  ने कहा कि नारियां अपनी शक्ति पहचान ले तो उनके विकास को कोई रोक नहीं सकता. संस्था के निदेशक फादर ज्ञान ने सबका आभार ब्यक्त किया केके गौतम, जय प्रकाश, शिवधनी, रामकिशुन, संध्या, शकुन्तला आदि लोगो का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम का संचालन कु ज्योति  एवं कु निधि ने किया.