नरांव गांव के जर्जर बिजली के खंभे व तार बदलने की लगाई गुहार

रसड़ा (बलिया)। विकास खण्ड चिलकहर के नरांव गाँव में जर्जर हो चुके हैं बिजली के तार एव लकड़ी के खम्भे. उन्हें बदलने के लिए मानव अधिकार संगठन के तहसील इकाई अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय उर्फ़ कालू बाबा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल उपजिलाधिकारी से मिला. पत्रक सौप कर प्रतिनिधिमंडल ने तत्काल बिजली के खम्भे एवम तार बदलने की मांग की.

पत्रक में आरोप लगाया कि नरांव निवासी कृष्ण मोहन पाण्डेय पुत्र कवल पाण्डेय ने आपके द्वारा सहायक अभियन्ता वितरण के मामले से तहसील दिवस 17 जुलाई 2017 को अवगत कराया गया था. नारायण गांव में लगभग तीन दशक पूर्व लकड़ी के खंभे व तार जर्जर हो चुके हैं. जिससे कभी भी भयानक हादसा होने की आशंका है. लगातार तेज बारिश होने से खंभों के आसपास के घरों में करेंट उतरने लगता है. इसकी सूचना सूचना विभागीय अधिकारियों को अनेकों बार दी जा चुकी है, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ. इस मौके पर विकास तिवारी, मनजीत सिंह, विशाल चौरसिया, राघवेंद्र सिंह, अनिल कुमार, उमेश राजा, राहुल मौर्य, पिंटू चोरसिया आदि उपस्थित रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.