हाथी, घोड़े, ऊंट, ढोल-ताशे, नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ जय बजरंगबली का उद्घोष

रेवती (बलिया)। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर रेवती नगर पंचायत के उत्तर टोला स्थित महावीर अखाड़े से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. इसमें चार अन्य अखाड़े के भी अखाड़ेदार अपने जुलूस लेकर इसमें शामिल हो गए. उक्त जुलूस में खुदादीन अखाड़ा, बस स्टैण्ड का महावीर अखाड़ा, टोला पर का अखाड़ा शामिल हुए. हाथी, घोड़े, ऊंट, ढोल-ताशे, नगाड़े, गाजे, बाजे के साथ अपरान्ह तीन बजे निकला. जुलूस रेवती उत्तर टोला स्थित महावीर अखाड़े से जय बजरंगबली के उद्घोष के साथ अखाड़ेदार जनार्दन चौधरी के नेतृत्व में निकला. जुलूस में हजारों की संख्या में बच्चे नौजवान और बुजुर्ग शामिल रहे.

जगह जगह पर रुक रुक कर जुलूस में शामिल खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे थे. जिनमें लाठी, बाना, बंगैठी, तलवार, मुगदर एवं गदा सहित विभिन्न अस्त्रों से खिलाड़ियों द्वारा अपना खेल दिखाए जा रहा था. जुलूस में जहां बच्चे, नौजवान डीजे की धुनों पर थिरक रहे थे, वहीं राम-जानकी,पवनसुत हनुमान आदि की मनमोहक झांकियां लोगों का मन मोह रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सशस्त्र गार्डों से घिरी सजीव झांकी बरबस ही सबका ध्यान आकृष्ट कर रही थी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जुलूस उत्तर टोला से शुरू होकर सबसे पहले दुर्गा मां के स्थान पर पहुंचा वहां से रेवती डाकखाना, रामलीला मैदान, महादेव स्थान, मौनी बाबा हनुमान मन्दिर, पानी टंकी व रेवती बस स्टैंड, बाजार होते हुए पुनः अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच गया. एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, सीओ बैरिया रामदरश यादव एवं एसएचओ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन से अधिक थानों का पुलिस बल, डेढ़ दर्जन पीएसी सहित आधा दर्जन महिला कांस्टेबल सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे. उक्त जुलूस में शामिल लोगों में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  अजय शंकर पाण्डेय कनक, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, ओंकार नाथ ओझा, राकेश पाण्डेय, अखाड़ेदार जनार्दन चौधरी, सत्यदेव तुरहा, भोला ओझा, मुन्ना खां इत्यादि लोग शामिल रहे.