बरनवाल सेवा समिति की अपेक्षाओं को पूरा करने का वादा

बच्चे का कर्तव्य है कि वह अपने माता-पिता का नाम रोशन करे- दिनेश कुमार गुप्त
माता पार्वती देवी के नाम रसोई घर का लोकार्पण

बिल्थरारोड (बलिया)। नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने कहा कि माता तो माता होती है, वह बच्चे को जन्म देती है. बच्चे का कर्तव्य होता है कि वह अपने माता-पिता का नाम रोशन करे. मैंने अपनी परम पूज्य माता स्व0 पार्वती देवी के सम्मान में उनके नाम पर बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में सुसज्जित भोजनालय कक्ष (रसोई घर) का निर्माण घोषणा के अनुरुप कराया है. जिसका लोकार्पण करके मुझे मां की ममता व उससे मिले लाड़ प्यार के साथ खुशी की अनुभूति हो रही है. इसी प्रकार सभी को अपने माता-पिता के सम्मान में उनके नाम रोशन करने चाहिए.
चेयरमैन गुप्त यहां सोमवार की शाम बरनवाल सेवा समिति द्वारा संचालित बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में नव निर्मित सुसज्जित भोजनालय कक्ष (रसोई घर) का बतौर मुख्य अतिथि लोकार्पण करने के बाद आयोजित मंच से बोल रहे थे. कहा कि चुनाव जितने के समय मैं अनुभवहीन था, अब मुझे माता-पिता से नसीहत मिल गयी है कि मुझे समाज सेवा कैसे करनी है. मुझे बदनाम करके वोट की राजनीति करने का प्रयास जारी है. मैं आज भी नागरिकों के लिए दिनेश एवं पुनः जितने के बाद दिनेश ही रहूंगा. मुझे पद की चिन्ता नहीं, बल्कि समाज सेवा की चिन्ता सताती रहती है. मैं अपने बारे में कुछ बताना नहीं चाहता, जो किया सभी के सामने है.
उन्होंने कहा कि मुझे नगर के मतदाताओं ने पिछले चुनाव में जितने मतो से जीत दिलाया था, उतना भी मत मेरे प्रतिद्वन्द्वी उम्मीद्वार नहीं पा सके थे. इस बार तो मुझे पूरा भरोसा है कि पिछली बार से अधिक ही नहीं, बल्कि जिस प्रकार मुझे स्नेह व समर्थन मिलता जा रहा है, मैं अपनी जीत तो रिकार्ड मतों से हासिल करुंगा. आयोजित समारोह में स्वागत से गदगद चेयरमैन गुप्त ने बरनवाल सेवा समिति को अपेक्षा के अनुरुप पुनः मांग पूरा करने का वचन दिया, जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया.
इस मौके पर बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन जी बरनवाल ने अपने मंत्री जयप्रकाश वैद्य व राम बिलास बरनवाल के साथ समिति की ओर से एक अभिनन्दन पत्र भेंट किया. समारोह प्रारम्भ होने से पूर्व चेयरमैन गुप्त ने बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन व अर्चन किया. समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया.
इस मौके पर समिति के संरक्षक ओमप्रकाश बरनवाल, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जी, जगदीश प्रसाद, कोषाध्यक्ष कृष्णा जी बरनवाल, सम्प्रेक्षक राजेन्द्र जी बरनवाल, मीडिया प्रभारी सुरेश जी, योगेश्वर प्रसाद बरनवाल, ठाकुर प्रसाद बरनवाल, मुरली जी बरनवाल, त्रिभुवन लाल, ध्रुवप्रकाश जी, पूर्व एलआईसी अधिकारी सुभाष चन्द गुप्ता, मृत्युजय गुप्ता, विनोद कुमार जायसवाल, नन्दलाल गुप्ता, आनन्द कुमार जायसवाल, इन्द्रजीत प्रजापति, अंजय कुमार, राम मनोहर गांधी आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता लाला केदारनाथ व संचालन जयप्रकाश बरनवाल पत्रकार ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.