चिलकहर में लगा तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी

बलिया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अवसर पर चिलकहर विकास खण्ड में आज 13 जुलाई से लगे तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी का उदघाटन चिलकहर मंण्डल के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने फीता काटकर किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सभी से जानकारी प्राप्त की.

सुधीर कुमार सिंह ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पण्डित जी प्राइमरी स्कूल से ही पढ़कर आगे बढ़े और सभी समाज को एक नई दिशा दी. बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय बहुत मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे, उनकी बुद्धि कुशाग्र थी. वह समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. कहा कि पं0 दीनदयाल जी के चिन्तन में लोक मंगल और राष्ट्र का कल्याण समाहित था. वह दलगत एवं सत्ता की राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे राजनीतिक दर्शन को विकसित करना चाहते थे, जो भारत की परम्परा के अनुकूल हो, उन्होंने पं0 दीनदयाल के बताये हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया और कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम जैसे व्यक्ति इस समाज से निकलकर देश का नाम रोशन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यों की भी प्रशंसा की.

खण्ड़ विकास अधिकारी रामअशीष ने सभी आये हुए आगंन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय की सोच तकनीकी शिक्षा पर थी. उनकी सोच थी कि समाज के सभी नागरिकों को सामान रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिले. किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो, इसके लिए तकनीकी रूप से खेती करने पर बल दिया. उन्होंने विकास कार्य में सामूहिक रूप से मिलकर सहयोग देने की अपील की.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सीडीपीओ सुरेन्द्र यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरिनन्दन प्रसाद, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन नीलिमा सिंह, एडीआरसी पवन कुमार सिंह, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला.

इस अन्त्योदय मेेला/प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास, कृषि विभाग, प्रोवेशन विभाग, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय असनवार द्वारा स्टाल लगाकर जन सामान्य को अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी. पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन व्यक्त पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन एवं साहित्य का वितरण किया गया. इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों द्वारा गीत के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर बीडीओ रामअशीष के साथ विकास खण्ड़ के कर्मचारी, सूचना विभाग के वरिष्ठ सहायक फजलुर्रहमान, शंकर शरण, दिनेश कुमार मिश्र, रामाश्रय चैहान, अमर सिंह राना व भाजपा चिलकहर मंण्डल के सदस्य लाल बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे.