बांसडीह में सड़क पर जलजमाव के खिलाफ सांकेतिक उपवास

बांसडीह (बलिया)। आदर्श  नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड 6 एवं 7 के बीच मेहदी माता व माँ वन दुर्गा मन्दिर से  हो कर उत्तर टोला तक जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर वर्षों से भारी जलजमाव है. इसके चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आजिज आकर मुहल्लेवासियों व आस पास के लोगों ने रविवार को युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में सांकेतिक उपवास किया. इस मसले पर अपना विरोध जताते हुए उन्होंने तत्काल जलजमाव के स्थायी निकास की मांग की. 

सर्वविदित है इस रास्ते पर माँ वन दुर्गा मन्दिर हैं, जहाँ सैकड़ों श्रद्धालु रोज माँ के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए आते है. अगर वह चाहे भी कि कुछ देर बैठ कर माँ की पूजा अर्चना की जाए, तो यह सम्भव नहीं है. क्योंकि मन्दिर से हो कर जाने वाले रास्ते पर जलजमाव है. वहां का पानी सड़कर काला पड़ गया है और बदबू दे रहा है. अगर यही हाल रहा तो किसी गम्भीर बीमारी के फैलने व हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके चलते आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया है. मुहल्ले के लोगों में सक्रामक रोगों के फैलने का डर बना हुआ है. साथ ही मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को तो दिक्कते हो रही है, लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आज सड़े गंदे पानी के बीच बैठकर मुहल्ले के लोगों ने सांकेतिक उपवास के माध्यम से अपना विरोध जताया. जलजमाव के स्थायी निकास की माँग की. उपवास एवं विरोध कार्यक्रम  का नेतृत्व कर रहे प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि इस गम्भीर समस्या से जिलाधिकारी सहित स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. अगर तत्काल इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो मुहल्ले के लोगों सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े स्तर पर आंदोलन चलाएंगे. इस अवसर पर शमशुल हक अंसारी, अवनीश पाण्डेय, विजय प्रसाद, गुड्डू पाण्डेय, पप्पू गुप्ता, धनजी मिश्र, शनि राजभर, मूनजी प्रसाद, राजेश पाठक, गोविंद पाण्डेय, आकाश सिंह, संदीप कुमार, अमित यादव, सहित आदि उपस्थित रहे.