गायघाट – रविवार की शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 51.310 मीटर

मझौवा (बलिया)। मानसून के सक्रिय होने के बाद हर ओर हो रही जबरदस्त बारिश से नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ने लगा है. इसकी वजह से जिले में गंगा व घाघरा दोनों ही नदियों के तेवर भी तल्ख होने शुरू हो गए हैं. गंगा के जल स्तर में पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा रफ्तार से बढ़ाव का क्रम जारी है. इसके चलते इलाकाई लोगों में दहशत का माहौल है.
इस दौरान रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से कटानरोधी कार्य में भी दिक्कत हो रही है. नदियों में जलस्तर के बढ़ने से केहरपुर में कटान भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही प्रशासन से लेकर तटवर्तीय क्षेत्रों के लोग तक सभी सतर्क हो गए हैं. हालांकि गंगा का यह पानी अभी पेटा में ही है. केन्द्रीय जल आयोग गायघाट गेज के अनुसार रविवार की शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 51.310 मीटर दर्ज किया गया.