अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी की तैयारी की हुई समीक्षा

बलिया। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रस्तावित तिथि 06 एवं 07 जुलाई को आफिसर्स क्लब बलिया में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी के सम्बन्ध में विकास भवन सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी संन्तोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी हेतु अपनी तैयारी पूर्ण कर ले और अपने-अपने जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन के साथ समाज के दलित, निर्धन शोषित और उपेक्षित वर्ग को जानकारी देते हुए लाभान्वित करायें. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सभी विकास खण्ड़ पर भी किये जायेगे. उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से उनके जन्म दिन के अवसर पर वाद-विवाद, निबन्ध, चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के साथ सामान्य ज्ञान, सुलेख लेखन आदि से सम्बन्धित प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया और कहा कि प्रतियोगिता के पश्चात् प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराये ताकि उनके जन्म दिन 25 सितम्बर को पुरस्कार का वितरण कराया जा सके.

उप निदेशक कृषि को प्रदर्शनी एवं अन्य योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी से 24 सितम्बर तक की अवधि में विशेष वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर फलदार, शोभाकार एवं अन्य बहुपयोगी पौधरोपण कराने का निर्देश दिया. मुख्य विकास अधिकारी ने सूचना विभाग से खेलकूद विभाग, परिवहन विभाग एवं नगर निकाय द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से उनको अवगत कराने को कहा. मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के 100 दिन पर हुए उपलब्धि का विवरण सूचना विभाग को उपलब्ध कराये.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैठक में सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव, डीएफओ आरए सिंह, उप कृषि निदेशक टीपी शाही, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी राजेश सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी हरिशंकर यादव, प्रतिनिधि मंण्डी समिति आशुतोष कुमार सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के नवीन कुमार सिंह, दुग्ध संघ के माता प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुबास गुप्ता, जिला समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, आईटीआई के रामनाथ राम, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिनेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमित कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्य के साथ सूचना विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.