ग्रीन ओझवलिया क्लीन ओझवलिया की तैयारी बैठक में बनी रणनीति

दुबहड़ (बलिया)। आचार्य पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति की बैठक गुरुवार को ओझवलिया के ‘द्विवेदी भवन’ में हुई. इसमें कई अह्म निर्णय लिए गए. सांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित इस गाँव को हरा -भरा करने के लिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण का फैसला हुआ. इसके लिए 8 जुलाई से 15 जुलाई तक बाकायदा अभियान चलाया जायेगा.

इस दौरान गाँव की प्रमुख सड़कों व तालाबों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी तरह -तरह के पौधें लगाये जायेंगे. पौधों की रखवाली के  लिए आम जनमानस को जागरूक करने की जिम्मेदारी समिति ने ली है. इसके अलावा द्विवेदीजी के गाँव में उनकी जयंती पर ” स्मृति प्रवेश द्वार” का अनावरण कराने एवं ” हजारी सरोवर” का सौन्दर्यीकरण व सीढ़ी निर्माण के लिए भूमि पूजन कराने के लिए सांसद भरत सिंह से एक जुलाई को उनके आवास पर मिलने का निर्णय लिया गया.

इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे ने कहा कि 8 जुलाई को ‘मुख्य विकास अधिकारी’ महोदय, बलिया की अध्यक्षता में “वृहद पौधरोपण” कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. इसके लिए वन विभाग बलिया से सहयोग मांगा जायेगा. स्मारक समिति के प्रबंधक/सचिव सुशील कुमार द्विवेदी ने कहा कि मिशन ग्रीन ओझवलिया के तहत पर्यावरण की रक्षा के लिए स्मारक समिति के नेतृत्व में पूरे गाँव में वृहद पौधरोपण कर ग्रामीणों को भी जागरूक किया जायेगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस अवसर पर रमेशचंद्र पाठक, श्रीशचन्द्र पाठक, वीरेंद्र दुबे, वृजकिशोर दुबे, सत्यनारायण रौनियार, विनोद गुप्ता, विजय मिश्र, पिन्टू राय, अक्षय कुमार, उमा तुरहा, अभिषेक वर्मा, छोटू शर्मा, इकबाल अली, समशुद्दीनअली, हरिशंकर वर्मा, लक्ष्मण कान्दू आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे व संचालन सुशील कुमार द्विवेदी ने किया.