विधायक ने कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया भोपालपुर के ग्रामीणों का अनशन 

बैरिया (बलिया)। स्थानीय तहसील परिसर में शुक्रवार से कोटेदार द्वारा 11 माह से राशन किरासन नहीं वितरित करने वाले कोटेदार की जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्राम पचांयत भोपालपुर के कार्डधारक व ग्रामीण बेमियादी अनशन पर बैठ गये. इसके पूर्व उक्त ग्रामवासी एसडीएम से लगायत सम्बन्धित उच्चाधिकारियों के यहाँ शिकायत तथा हाई कोर्ट मे रिट भी दाखिल किए. लेकिन सब बेअसर रहा. हार कर बेेमियादी अनशन पर बैठे.
एसडीएम द्वारा अनशन कारियों से पहले दिन की वार्ता विफल रही. सूचना पाकर विधायक सुरेन्द्र सिंह अपने सहयोगियो के साथ अनशन स्थल पर पहुचे. अनशन कारियों  से लम्बी वार्ता के बाद जिला पूर्ति अधिकारी से मोबाइल पर वार्ता कर  दो दिन के अन्दर  कार्रवाई, कोटेदार पर थाने में मुकदमा,  पूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाई तथा गाँव मे सुचारू रूप से राशन किरासन का वितरण कराने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराये.
अनशन पर बैठने वालों में प्रधान प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार यादव, प्रधान अशरफी देवी, अभिषेक यादव, राजेन्द्र गोड़, अरविन्द यादव, विद्याशंकर साहिनी, चन्देश्वर तिवारी, लल्लू गोड़, कलावती, संगीता, सरस्वती देवी सहित दर्जनो लोग थे. वही विधायक के साथ चन्द्रभूषण सिंह, अमिताभ उपाध्याय, मणिभूषण सिंह, नवीन उपाध्याय, मन्टू बिन्द आदि लोग रहे.