पुलिस के पुरानी कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

लाल बालू की वसूली से लाल हो रही पुलिस, कुछ और लोग भी

बैरिया(बलिया)। खनन व उससे संबंधित प्रदेश सरकार की तमाम बंदिशों के बावजूद भी लाल बालू की तिजारत धड़ल्ले से चल रही है. सूत्रों की माने तो पुलिस विभाग ने इस मामले में अपने ऊपरी कमाई के सारे रिकॉर्ड इस दो माह के अंदर तोड़ दिए है. जो जो बन्दिसे बढ़ती गई, ट्रकों से वसूली के नए-नए तरीके तुरंत तुरंत इजाद किए जाने लगे. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यही लाल बालू तीन माह पहले जिस रेट से बिकता था उससे मौजूदा वक्त में 25 से 30 फिसदी की वृद्धि हो गई है. गृह निर्माण कराने वाले लोग बालू की कीमतों में एकाएक आई उछाल से परेशान हैं, और लाल बालू के बिहार से इस पार मंगाने में दिये जाने वाले सुविधा शुल्क का गुणगान लाल बालू के विक्रेता कर रहे हैं. यद्यपि की बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह अवैध वसूली के खिलाफ कई मर्तबा ललकार लगाये. पुलिस चौकी चांददियर और थाना दोकटी पर विधायक के खुद पहुंचकर दिए जाने वाले चेतावनियों का कोई असर लाल बालू के कारोबारियो पर नहीं महसूस हो रहा है. अलबत्ता सूत्र यह बताते हैं कि विधायक के चेतावनी के बावजूद भी अवैध वसूली न रुके इसके पीछे कोई वजह है. वरना विधायक के चेतावनी के बाद पुलिस की कहाँ मजाल है जो वसूली कर ले. यह भ्रष्टाचार ना रुकने का वजह सूत्र यह बताते हैं कि इसमें पुलिस के साथ कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनके पीठ पर सत्ता पक्षियों लोगों के मजबूत हाथ हैं. या वह पार्टी और पहचान का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. ऐसे लोग विधायक के निष्ठा को भी दागदार कर रहे हैं. सबकी नजरें पुलिस चौकी चांद दियर पर है तो वसूली के लिये जयप्रभा सेतु से आगे बिहार के हिस्से मे ही सेटलमेन्ट हो जा रहा है.ट्रक पीछे तीन हजार व ट्रैक्टर पीछे एक हजार रूपये वसूली किये जाने की बात बालू विक्रेता इस उदाहरण के साथ बताते हैं कि अगर सिर्फ रायल्टी ही देना होता तो बालू इतना महंगा तो नही ही होता.
सूत्र यह भी बता रहे है कि वसूली मे पुलिस के आगे पीछे ऐसे भी लोग रहने लगे है जो ज्यादा चर्चा बढ जाने के बाद अपने लाल गमछा को रख कर एक सप्ताह से सफेद गमछा लेकर आने लगे हैं . ये लोग सुबह शाम चांद दियर पुलिस चौकी दोकटी व बैरिया थानो पर एक दो चक्कर जरूर लगाते रहते है. सार्वजनिक स्थानों पर दरोगा थानेदार से कनफुसिया करते हैं. ऐसे ही लोगों से पुलिस अपना व्यवहार सामंजस्य पूर्ण बना कर हाथ मिला मिला कर विदा करती है और बदले निजाम मे इनका ही तो इकबाल बुलन्दी पर है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.