सूर्यपुरा के कच्ची शराब के अड्डों पर महिलाओं ने हल्ला बोला

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा में काफी समय से अमरबेल की तरह फल फूल रहे अवैध कच्ची शराब के धन्धे पर सुबह गांव की महिलाओं की शिकायत पर 100 नम्बर की पुलिस के अचानक पड़े छापामारी से शराब माफियाओ में हड़कम्प मच गया.  इसकी भनक लगते ही इस धंधे से जुड़े लोग भागने लगे तथा अपना अवैध शराब छुपाने लगे. पुलिस ने लगभग एक ट्रैक्टर कच्ची शराब के साथ एक महिला को पकड़ा बाकी अवैध कारोबारी भागने में सफल रहे.जानकारी हो कि काफी समय से इस गांव में अवैध कच्ची शराब का धंधा एक कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा है. ग्रामीणों के बार बार शिकायत के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलन्द होते गए और वे शिकायतकर्ता को ही हर बार फसाने की धमकी देने लगे. इनके आतंक से लोग काफी डर गए थे. वहीं उस रास्ते आने जाने वाली महिलाओं को रोजाना सुबह शाम शराबियों की छींटाकशी का शिकार होना पड़ रहा था.

शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ तो गांव की महिलाएं भड़क गई तथा 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को बुलाने के साथ ही उनके घरों के अंदर व बाहर जमीन के अंदर गड़े अवैध शराब के 18 डब्बों में 800 सौ लीटर कच्ची शराब, ड्रम, लाहन,100 लीटर शराब, शराब बनाने के उपकरण, चूल्हे आदि को पुलिस के साथ गांव की महिलाएं निकलवाने के साथ ही ट्रैक्टर पर पूरा अवैध शराब डब्बों व कच्ची शराब को रख सुखपुरा थाना पर इस उम्मीद के साथ गई कि गांव से पूरी तरह पुलिस शराब बन्द करवा दे, अन्यथा गांव की महिलाएं आंदोलन करने को बाध्य होंगी. वही छापेमारी में पहुंची पुलिस टीम की आँखें उस समय फटी की फटी रह गयी जब एक ही स्थान से इतनी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई. गांव के लोगो ने बताया कि अभी तो ये कुछ नहीं है, इस तरह के अवैध धन्धा दर्जनों स्थानों पर होता है, जहाँ से ये कारोबारी ट्रकों से माल सप्लाई करने की क्षमता रखते हैं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.