मास्टिक एस्फाल्ट तकनीक से बनी बलिया की पहली सड़क का लोकार्पण

बिल्थरारोड (बलिया)। नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त के देख रेख में बने जनपद के पहले रबर रोड (मास्टिक एस्फाल्ट तकनीक से बनी सड़क) का शुक्रवार को एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने लोकार्पण किया. इस दौरान एमएलसी ने अपने बाबा व देश के पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर जननायक चंद्रशेखर मार्ग का भी लोकार्पण कर नगरवासियों को सौंप दिया.

पूर्व प्रधानमंत्री के गृह तहसील में प्रथम सड़क का पीएम चंद्रशेखर के नाम लोकार्पण करते हुए उनके पौत्र व एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू की आंखें नम सी हो गईं. एमएलसी ने इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया और नगर पालिका चेयरमैन दिनेश गुप्ता के विकास के प्रति लगातार सकारात्मक व सार्थक कदम उठाए जाने की जमकर प्रशंसा की. नगर पालिका चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि नगर के विकास में तमाम रोड़ा अटकाने वालों के विकास विरोधी हरकतों से वे कतई विचलित नहीं होने वाले हैं. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव व सपा नेता मतलूब अख्तर ने कहा कि पहली मास्टिक रोड का बिल्थरारोड में होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. लोकार्पण समारोह के तहत आदर्श नगर पंचायत बेल्थरारोड द्वारा निर्मित चौधरी चरण सिंह तिराहा से रेलवे स्टेशन मानस मंदिर चौराहा तक मास्टिक रोड (रबर सड़क) एवं उक्त मार्ग को जननायक चंद्रशेखर मार्ग के नाम से लोकार्पण किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस दौरान राममनोहर गांधी, अंगद यादव, मृत्युंजय गुप्ता, सतीश राव अंजय, सुधीर मौर्य, सपा नेता प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, जेई वीपी गुप्ता, इओ अविनाश मल, सभासद प्रेमचंद्र जायसवाल, राममनोहर गांधी, सरदार महेंद्र सिंह, अजय गुड्डू, जयशिव यादव, सुधीर मौर्य, सुनील कुमार टिंकू, रामाकांत पासवान, हरिहर सिंह आदि मौजूद रहे.

Click Here To Open/Close