जिला अस्पताल में संवेदनहीनता की पराकाष्ठा: प्रभारी मंत्री

Minister-in-charge
  • निरीक्षण के दौरान मरीज ने पैसा लेने का लगाया आरोप
  • मंत्री ने दिया जांच का आदेश

बलिया। प्रदेश सरकार के उर्जा व जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरूवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसमें मरीजों से पैसा
लेना व मरीज के भर्ती होने के बाद उपचार नहीं करने की शिकायत मरीजों व उनके परिजनों ने की. जिसे प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए सीएमएस को जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया. साथ ही अधिकारियों को सुधार लाने की चेतावनी दी. यदि आगे ऐसे ही चलता रहा तो कारवाई करने की बात कही.
प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी व वार्ड का निरीक्षण किये. वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीजों ने अस्पताल
प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये. इमरजेंसी वार्ड में मरीज घूरा प्रसाद निवासी आवास विकास कालोनी ने बताया कि वह तीन मई से अस्पताल
में भर्ती है. लेकिन अभी तक उसकी जांच नहीं कराई गई. उसका उपचार बाधित चल रहा है. वहीं जनपद स्तरीय गोताखोर सुभाष बिंद
निवासी भोजपुर रेवती ने बताया कि सडक़ हादसे में उसका पैर टूट गया है. वह रविवार को भर्ती हुआ. उसने आरोप लगाते
कि प्लास्टर व दवा के एवज में उससे पांच सौ रुपये लिए गये हैं. जिसे सुन प्रभारी मंत्री भौचक्के हो गये. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सीएमएस को जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया.
यही नहीं एक मरीज ने तो यह भी आरोप लगाया कि वह काफी गरीब है, उसे भोजन की दिक्कत है. इसके बाद भी उसे जिला अस्पताल में भोजन नहीं मिलता है. प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कुछ भी ठीक नहीं है. यहां
संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. अधिकारी संवेदनशून्य हो गये हैं. इन्हें गरीबों के उपचार में संवेदना दिखानी पड़ेगी. इस अवसर पर सांसद भरत सिंह, नगर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ला, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्र, सुरेंद्र सिंह,
डा. धनन्जय पाण्डेय, अमृत सिंह डिम्पल, प्रेम राय, माधव गुप्ता, संध्या पाण्डेय व वशिष्ठ दत्त पाण्डेय आदि मौजूद रहे.

प्रभारी मंत्री ने अधिाकारियों को दिया सुधरने का मौका

जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में कुछ भी ठीक नहीं है. साफ-सफाई जो दिख रही है वह क्षणिक
है. इसे हमेशा बरकरार रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उनका यह पहला निरीक्षण है. इस लिए उनके तरफ से सुधरने का मौका दिया जा रहा है. लेकिन अगले निरीक्षण में ऐसा नहीं
होगा. व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कारवाई निश्चित रूप से की जायेगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

भाजपा सरकार में न हो गरीबों का अहित

प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि गरीबों की मदद नहीं करने के कारण ही पंद्रह साल की सरकार को जनता
ने उखाड़ फेंका है. अब गरीबों के लिए सरकार बनी है. इस लिए इस सरकार में गरीबों का अहित नहीं होना चाहिए.

Click Here To Open/Close