आश्वासन नहीं गिरफ्तारी करें, की मांग के साथ सडक पर उतरे व्यापारी

बांसडीह(बलिया)। बांसडीह के सीमेंट व्यवसायी राजेश गुप्ता उर्फ राजू की गोली मार कर की गई हत्या को ले कर व्यपारियो सहित आमजन का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजू के हत्यारों के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने से व्यपारियो और आमजनों की बैठक बड़ी बाजार में हुई. जिसमें हत्यारो की गिरफ्तारी न होने गहरा छोभ व्यक्त किया गया, और आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई. इसी क्रम में शनिवार को व्यवसायीयो ने काली पट्टी बांध कर सैकड़ो की संख्या में पूरे नगर में जलूस निकाल कर भ्रमण किया. इस दौरान हर व्यपारियो व आमजनों ने हाथो में दफ्ती लिए जिस पर स्लोगन लिखा था कि राजू के हत्यारे को गिरफ्तार करो तथा यही नारे भी लगा रहे थे. जुलूस पूरे नगर में निकाला गया बड़ी बाजार,कचहरी ,पांडेय के पोखरा घूमते हुए बड़ी बाजार में बैठक की गई .

SPUV_07-05-2017
SPUV_07-05-2017

बैठक के दौरान सभी ने एक स्वर में राजू गुप्ता के हत्यारों की ग्रिफ्तारी की मांग की. बैठक को सम्भोधित करते हुए व्यवपार मण्डल के अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर ने कहा की जब तक मेरे अंदर अंतिम सांस रहेगी तब तक में व्यवपारियों की लड़ाई लड़ता रहूँगा. राजू के हत्यारों को जल्द से जल्द जेल की सलाखों में भेजे. अन्यथा इसका परिणाम शासन प्रशासन दोनों को भुगतना पड़ेगा. यह सरकार केवल मंचो व मिडिया के सामने ही गुंडे व माफियाओँ को प्रदेश छोड़ कर भागने को कह रही है. जबकि हकीकत यह है कि प्रति दिन व्यिपारियों की हत्या लूट हो रही है। प्रशासन केवल आश्वाशन ही दे रही है. लेकिन हम व्यवपारी चुप बैठने वाले नहीं है. इस मौके पर अरविंद गांधी,,राजकुमार साहू,बिस्नु कुमार,लखन सोनी,मंटू सोनी, मनोज साहू ,राजेश गुप्ता,
विनय सोनी मोहन रौनियार नसीरूदीन काशीनाथ रमेश रौनियार संजय गुप्ता अमित गुप्ता अरविन्द गुप्ता सन्तोष गुप्ता आदि रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close