नेता प्रतिपक्ष ने दिया भरोसा, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह के सीमेन्ट व्यापारी राजेश गुप्ता  उर्फ  राजू की गोली मारकर  हुई हत्या से व्यथित विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक रामगोविंद चौधरी ने बृहस्पतिवार को उनके घर पहुँच कर शोक संवेदना प्रकट की. कहा कि जो भी कोई दोषी होगा उसे  बख्शा नहीं जाएगा. राजू एक मिलनसार लड़का था. सबके साथ समर्पित भाव से पेश आते थे. हम उनके परिवार के साथ हैं. जब भी इनके परिवार को मेरी आवश्यकता  पड़ेगी  हम उनके साथ खड़े रहेंगे.

माहौल उस समय ज्यादा गमगीन हो गया जब  राजू के पुत्र व पुत्री दोनों नेता प्रतिपक्ष के गले लगकर रोने लगे तो नेता प्रतिपक्ष की आँखें भी डबडबा गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में अपराध चरम पर है.  कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बता दें कि विगत सोमवार को बांसडीह के सीमेन्ट व्यवसायी राजेश गुप्ता राजू की अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई और अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. नेता विरोधी दल के साथ हरेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह पप्पू, यदुनाथ सिंह, रजनीश पाण्डेय, प्रतुल कुमार ओझा कौशल पाण्डे, रविन्द्र सिंह, श्रीनिवास मिश्रा, विजय कुमार गुल्लर, अरविन्द गांधी, छितेस्वर सिंह, चंद्रशेखर यादव, नंदलाल यादव सहित अन्य लोग भी थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.