पॉलिटेक्निक जेईई में जिले में 11932 स्टूडेंट्स ने भागीदारी की

बलिया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित पालिटेक्निक डिप्लोमा इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी पाठ्यक्रम- ग्रुप-ए सिविल, इले., मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस, केमिकल, इंफारमेशन टेक्नोलाजी, इलेक्ट्रानिक्स आदि ब्रांचों की प्रवेश परीक्षा प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक जनपद में कुल 27 केन्द्रों पर निर्धारित कुल 12926 छात्रों में 11932 ने परीक्षा दी. शेष 994 छात्र अनुपस्थित रहे.

सायं पाली की परीक्षा 2ः30 से 5ः30 बजे तक ग्रुप-बी-जे एग्रीकल्चर, फैशन डिजाइन, मार्डन आफिस मैनेजमेंट, फार्मेसी, पीजी डिप्लोमा, कम्प्यूटर एप्लीकेशन होटल मैनेजमेंट, एयर क्राफ्ट मेंटिनेंस एवं गु्रप के से के-7 तक इण्टर विज्ञान वर्ग, आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों हेतु विभिन्न ब्रांचों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु जनपद की तीन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 1164 छात्रों में 992 ने परीक्षा दी, जबकि शेष 172 अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई.

उक्त परीक्षा को संचालित करने हेतु बलिया जनपद पांच जोन बनाये गये थे. जिसके अंतर्गत जोन एक का नेतृत्व जोनल अधिकारी राजेश कुमार विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक्स महिला पालिटेक्निक कर रहे थे, जिसमें कुल 6 केन्द्रों पर निर्धारित 2900 छात्रों में 2693 ने परीक्षा दी. शेष 207 अनुपस्थित रहे. जोन-2 के जोनल अधिकारी नवीन चंद्रा विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर महिला पालिटेक्निक के नेतृत्व में तीन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 1500 छात्रों में 1377 ने परीक्षा दी. शेष 123 अनुपस्थित रहे.

जोन-3 के जोनल अधिकारी कृष्णमोहन सिंह विभागाध्यक्ष मैकेनिकल टाउन पालिटेक्निक के नेतृत्व में 6 परीक्षा केन्द्रों पर 3000 छात्रों में 2759 ने परीक्षा दी. शेष 241 अनुपस्थित रहे. जोन-4 के जोनल अधिकारी जयप्रकाश पाण्डेय प्रवक्ता इलेक्ट्रिकल टाउन पालिटेक्निक कर रहे थे, जिसके अंतर्गत छः परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3000 छात्रों में 2758 ने परीक्षा दी. शेष 242 अनुपस्थित रहे. जोन-5 का नेतृत्व ब्रजभूषण कुमार विभागाध्यक्ष सिविल टाउन पाॅलिटेक्निक बलिया कर रहे थे. छः परीक्षा केन्द्रों पर 2526 छात्रों में 2345 ने परीक्षा दी. शेष 181 अनुपस्थित रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

परीक्षा की पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए परिषद लखनऊ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सूर्योदय कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्य टाउन पालिटेक्निक बलिया जिला समन्वयक विजयप्रकाश प्रधानाचार्य, महिला पाॅलिटेक्निक एवं जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्टेªटों जिसमें गिरिजाशंकर सिंह, जितेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार आदि की निगरानी एवं प्रत्येक केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्टेªट की नियुक्ति एवं उड़ाका दल की निगाहवानी एवं भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया. उक्त प्रवेश परीक्षा में टीडी कालेज, सतीश चंद्र कालेज, एलडी कालेज, महर्षि वाल्मिकी, कुंवर सिंह इण्टर कालेज, जीजीआईसी, नागाजी, जीआईसी, आरके मिशन, संत यतिनाथ विद्यापीठ सुखपुरा, गुलाबदेवी इण्टर कालेज व डिग्री, सरस्वती शिशु मंदिर जगदीशपुर, सेंट जेवियर्स, गांधी महाविद्यालय बेरूआरबारी, एएसएम कान्वेंट सुखपुरा आदि परीक्षा केन्द्र बनाया गया था.

परीक्षा संचालन हेतु सभी प्रवेश परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड द्वारा केन्द्र अधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. जिसमें सुनील कुमार श्रीवास्तव, विजय सिन्हा, निखिलेन्द्र नाथ मिश्र, रविशंकर, आलोक कुमार सिंह, अनिल शर्मा, विनोद कुमार, रजनीकांत श्रीवास्तव, शक्तिप्रकाश मौर्या, अजय कुमार सिंह, सुमन श्रीवास्तव, विवेक वर्मा, स्वाति तिवारी, अजय यादव, प्रतिभा यादव, शत्रुमर्दन यादव, जावेद अहमद खान, रविन्द्र पटेल, नीलू मल्ल, मिथिलेश, संजय कुमार सिंह, ब्रजेश नारायण तिवारी, अंगद कुमार, आशुतोष राय, अमित रंजन श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, पंकज वर्मा आदि अपने-अपने केन्द्रों की निगरानी में तत्परता से लगे रहे.

दुबहर संवाददाता के अनुसार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2017 के तहत जनपद के कुल 30 केंद्रों पर संपन्न हुई. जिसके अंतर्गत विकासखंड दुबहर में एकमात्र केंद्र शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा में रविवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की परीक्षा में 400 पंजीकृत छात्रों की सापेक्ष 371 छात्रों ने पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा दिया, जिसमें से 29 छात्र अनुपस्थित रहे. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि राय केंद्र अधीक्षक विनोद कुमार जोनल प्रभारी बृजभूषण जी, पुलिस उपनिरीक्षक राम अवधेश राय मौजूद रहे.