समरसता बिगाड़ने वाली नीतियों के विरुद्ध संषर्ष जारी रहेगा – रामगोविंद

बांसडीह (बलिया)। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह में अपने जनप्रिय नेता रामगोविंद चौधरी का  कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं से लाद दिया. स्वागत कार्यक्रम सूखपुरा से होकर बेरुआरबारी, मैरिटार, बांसडीह, दराव, जितौरा, केवरा, सहतवार आदि जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. वहीं बांसडीह में सप्तऋषि द्वार के पास एक स्वागत  सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रियों को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.  विधायक व मंत्री बन जाना आसान है, लेकिन पद और मर्यादा का पालन करना ही  राजनीतिक साधना है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के पास कोई भी कार्यक्रम नहीं है. वे पिछली सरकार द्वारा कराए गए जनहित के कार्यक्रमों को बंद करने के काम में जुटी हुई है. जनता के साथ ही समाजवादी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को बंद करने की सलाह उन्होंने अधिकारियों को दी और  कहा की जनता और समाजवादी कार्यकर्ताओ पर किसी भी प्रकार की प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम समाजवादी संघर्ष के माध्यम से इसका प्रतिकार करेंगे. अधिकारियो और सरकार के मदगर्वित मंत्रियों को नहीं भूलना चाहिए कि समाजवादी संघर्षों में विश्वास  करते हैं. उन्होंने  कहा कि सरकार की जनविरोधी एवं सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाली नीतियों के  विरुद्ध समाजवादी सतत संषर्ष करते रहेंगे. हम जुल्मो सितम मिटायेंगे, उम्मीदें हमारी जिंदा हैं. उनसे भी कहो बाहर निकले जो आस लगाए बैठे है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व बांसडीह की जनता को सहयोग व समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद दिया. स्वागत मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ हरिमोहन सिंह, सपा विधानसभा  बांसडीह इकाई के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, अशोक यादव, यदुनाथ सिंह, कमलाकर यादव, मुन्नाजी, भुनेस्वर चौधरी, कौशल पांडेय, अभिषेक मिश्रा मिंटू, अतुल पांडेय, प्रतुल कुमार ओझा, शिवानंद दुबे, रविन्द्र सिंह, नंदलाल यादव, श्यामा राम आदि रहे⁠⁠⁠⁠.