सिताबदियारा से पटना फिर चलेगी निगम की बस

सिताबदियारा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा से पटना तक चलने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस एक बार फिर सिताबदियारा से छपरा की राह आसान करने वाली है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की छपरा डिपो से सरकारी बसों का परिचालन शुरू हुआ था. इस क्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि से भी बस चलाई जाती थी, किंतु बाढ़ आने के बाद से उसे बंद कर दिया गया.
इसके बाद तीन माह पूर्व पटना में आयोजित प्रकाश पर्व के लिए सभी सरकारी बसों को पटना भेज दिया गया था. उसी समय से छपरा डिपो से जिले के विभिन्न स्थानों से चलने वाली सरकारी बसों का परिचालन ठप है. अब फिर बिहार सरकार ने छपरा डिपो के लिए 23 नई बसें आवंटित किया है. सभी बसें छपरा डिपो में पहुंच गई हैं.
बताया जा रहा है कि परमिट लेने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है. परमिट मिलने के बाद इन बसों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस क्रम में सिताबदियारा से भी बस का परिचालन पुन: शुरू किया जाएगा. इस संबंध में प्रमंडलीय प्रबंधक असगर हुसैन ने बताया कि परमिट लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. परमिट मिलने के बाद बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा.