जहूराबाद के बाशिंदों को ओमप्रकाश राजभर से काफी उम्मीदें हैं

 गाजीपुर। जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सुभासपा के संयुक्त उम्मीदवार, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से पूरे जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र और गाजीपुर जनपद में प्रसन्नता की लहर दौड गई है. रविवार को गाजीपुर से अकेले ओमप्रकाश राजभर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया.
आजादी के बाद से ही जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र विकास की दौड में बिल्कुल पिछडा हुआ था. पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह के बाद अगर कुछ बिकास कार्य हुआ है तो सपा सरकार में सैय्यदा शादाब फातिमा के कार्यकाल में हुआ है. जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र में सडक, शिक्षा, पेयजल, एवम चिकित्सा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग ओम प्रकाश राजभर से काफी आशान्वित है.
योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री एवं ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर प्रसन्नता व्यक्त किया. जगह जगह पटाखे जलाये गये एवं अबीर गुलाल उडाये गये. जहूराबाद विधायक ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर राम प्रताप सिंह पिंटू, राजेश राय जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद्, हिमांशु राय ग्राम प्रधान करकटपुर, प्रवन्धक जय बजरंग आईटीआई लट्ठूडीह, ममता राय ग्राम प्रधान करीमुद्दीन पुर, भाजपा नेत्री लीला सिंह, पं. श्याम राज तिवारी सांसद प्रतिनिधि बलिया, कृष्णा नन्द राय जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, पप्पू महंथ,ओम प्रकाश कुशवाहा, विनोद राय गुड्डू, ओंकार नाथ राय, राजेश राय बब्लू, दिनेश कुमार राय गुड्डू, शिब्बू मिश्रा, प्रताप मिश्रा, शक्ति सिंह, नथुनी सिंह, बिपिन बिहारी उर्फ टुनटुन सिंह, कलक्टर यादव, देवेन्द्र सिंह देवा, सुनील जायसवाल, आलोक वर्मा, विनित शर्मा, दीपक शर्मा, सुभाष सिंह, शिव जी वर्मा, मुरली सिंह, शिव चरण बोहरा सदस्य जिला पंचायत, यशवन्त सिंह, दीपक सिंह, आशुतोष राय, पवन तिवारी, संजीव राय समेत ढेर सारे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.