ट्रेन के साथ घिसटते 300 मीटर तक चली गई कार

पकवा इनार (बलिया) से लौटकर संतोष सिंह 

फेफना इंदारा रेलवे प्रखंड के पकवाइनार स्थित कटियारी रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार की देर रात क्रॉसिंग तोड़कर स्विफ्ट डिजायर कार उत्सर्ग एक्सप्रेस से टकराकर गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जनपद मऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

यह वाकया उस समय हुआ, जब मंगलवार की देर रात टाटा से फर्रुखाबाद जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस पकवाइनार कटियारी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी बलिया से मऊ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार UP 32 FM 2370 तेज गति से जाते हुए पहले कटियारी रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ कर जा रही उत्सर्ग ट्रेन के डब्बे जा टकरायी. कार फंसने के बाद ट्रेन लगभग 300 मीटर घसीटते हुए बकुलही गांव तक चली गयी और सिंगल से टकराने के बाद कार दूर जा गिरी. कार में सवार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

सूचना पर रसड़ा कोतवाली पुलिस , रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सभी घायलों को बाहर निकाल कर रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घायलों मे थाना क्षेत्र के फेफना गांव पांडेयपुर निवासी संजय चौहान (35) अजीत चौहान (25) सूरज राजभर (21)  मऊ जनपद के थाना हलधरपुर चोरपा गांव निवासी डॉ. शैलेश कुमार गुप्ता (32) चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जनपद मऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गेटमैन अशोक कुमार  ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार रसड़ा की तरफ से रात को तेज गति से आई. मैं गेट बन्द कर ट्रेन को झंडी दिखा रहा था. सभी लोग जो गाड़ी में सवार थे, शराब की नशे में बुरी तरह धुत थे. गाड़ियां अपनी साइड में खड़ी हुई थी और स्विफ्ट डिजायर कार गेट तोड़ते हुए ट्रेन में जा घुसी. मौके पर से कार में अठारह हजार रुपए नकद, चार बोतल अंग्रेजी शराब व एक पेटी अंगूर संतरे ब्लीचिंग पाउडर मिला. रेलवे और सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सभी समान अपने कब्जे में ले लिया है.

मौके पर  मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक बलिया राम प्रताप सिंह, रेलवे अधिकारी एडीआरएम, डीएसओ, सहायक मंडल अभियंता, सीनियर सेक्शन इंजीनियर पी वे, सिंगल इंजीनियर, टीआई बलिया, एसआई बलिया, विनय पाठक सहित रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करने के आदेश के बाद रेलवे क्रॉसिंग को ठीक करने का आदेश दिए.