छुपेरुस्तम आनंद स्वरूप ने जोर का झटका धीरे से दिया

बलिया। एग्जिट पोल व राजनीतिक पंडितों की ‘गणित’ को धत्ता बताते हुए यूपी की जनता ने भाजपा को जो जनादेश दिया है, उसमें बलिया भी कही से पीछे नहीं है. बलिया की जनता ने सात विधान सभा में पांच पर भगवा ध्वज फहरा दिया है, जबकि सपा व बसपा को एक-एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है.

बलिया नगर में भाजपा के आनंद स्वरूप शुक्ल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्त को 40,111 मतों से पराजित किया है. आनंद स्वरूप शुक्ल को जहां 92,989 मत मिला है, वहीं सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्त को 52,878 तथा बसपा प्रत्याशी नारद राय को 31,515 मत मिला है.

बांसडीह विधान सभा से सपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने अपनी सीट बचा ली है. इन्हें 51,201 मत मिला है, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी केतकी सिंह को 49277 मत प्राप्त हुआ है. यहां भाजपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी अरविन्द राजभर को 40,234 व बसपा प्रत्याशी शिवशंकर चौहान को 38,745 वोट मिला है. फेफना विधान सभा सीट पर विधायक व भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी ने अपना सीट सलामत रखा है. उपेन्द्र तिवारी ने 70,588 मत पाकर बसपा प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी को 17,897 मतों से हराया है. यहां 50,691 मत पाकर सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह तीसरे नम्बर पर चले गये है.

वहीं, रसड़ा विधान सभा क्षेत्र की जनता ने विधायक व बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह के पक्ष में जनादेश दिया है. यहां 92,272 मत पाकर उमाशंकर सिंह ने 33,887 मतों से भाजपा प्रत्याशी रामइकबाल सिंह को हराते हुए अपनी कुर्सी बरकरार रखी है. यहां तीसरे नम्बर पर सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय हैं. इन्हें 37,006 मत मिले हैं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ने 64,868 मत पाकर सपा प्रत्याशी/विधायक जयप्रकाश अंचल को 17,077 मत से पराजित किया है, जबकि 27974 मत प्राप्त कर बसपा प्रत्याशी जवाहर वर्मा तीसरे स्थान पर है.

बिल्थरारोड सीट से भाजपा प्रत्याशी धनंजय कन्नौजिया ने सपा प्रत्याशी/विधायक गोरख पासवान को 18,139 मतों से पराजित किया है. धनंजय को 77,504 तथा गोरख पासवान को 59,185 मत मिला है, जबकि पूर्व मंत्री व बसपा प्रत्याशी घूरा राम को 47,297 मत प्राप्त हो सका है.

सिकन्दरपुर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने सपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री मो. जियाउद्दीन रिजवी को 23,548 मतों से हराया है. यहां संजय यादव को 69,536, जियाउद्दीन रिजवी को 45,988 तथा बसपा के राजनारायण यादव को 34,968 मत मिला है.

Click Here To Open/Close