सिंचाई विभाग कर्मी ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर मानिहा निवासी सिचाई विभाग कर्मी राम टहल राम पुत्र स्व. महादेव ने अपनी तथा परिजनों की जानमाल की सुरक्षा की गुहार पुलिस कप्तान के यहां  शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र देकर लगाई है.

राम टहल ने पुलिस कप्तान को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि प्रार्थी इसी वर्ष 13 जनवरी को ड्यूटी करके बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान नसीरपुर उर्फ़ नसरथपुर गांव के समीप मुंह बांधे बदमाश उसे गोली मार का भाग गए थे, जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ  मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इलाज करा करके वापस आया तो पता चला कि उसके गांव के ही लोग उस पर हमला किए थे. उन लोगों से उसका फौजदारी आदि का मुकदमा भी चलता है. गांव के ही दो लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी उसे दिया गया था. उसे तथा उसके परिवार के ऊपर कभी भी ये लोग हमला करा सकते हैं. जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में 18 जनवरी को नामजद की थी, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उस मामले की जांच करवाने की मांग की है.