एमाले व मधेशी कार्यकर्ताओं में झड़प

बन्दी के दौरान आये एमाले के वरिष्ठ नेता के घर की मधेशी कार्यकर्ताओ ने की घेराबन्दी
मधेशी नेता को झड़प के दौरान किया गया गिरफ्तार
मधेश मोर्चा सहित एमाले कार्यकर्ता हुए चोटिल

बुटवल (नेपाल) से अरुण वर्मा

पूरे मधेश में अपनी मांगों को लेकर चल रहा आन्दोलन बुधवार की दोपहर उस समय उग्र हो गया, जब बन्दी के दौरान जनकपुर निवासी एमाले के वरिष्ठ नेता रघुबीर महासेठ अपने आवास पर आते दिखे. जैसे ही इस बात की जानकारी मधेशी मोर्चा कार्यकर्ताओं को हुई, वे महासेठ के घर की घेराबन्दी करने मोटरसाइकिल रैली से निकल पड़े. अभी वे उनके आवास पर पहुंचते कि बीच में ही उनका सामना एमाले कार्यकर्ताओ से हो गया. जहां दोनों ही कार्यकर्त्ता अपना अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने बीच बचाव करते हुए हल्का लाठीचार्ज किया, जिसमे दोनों ही तरफ के कार्यकर्ता को चोटें आई हैं. वही कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मधेशी मोर्चा के द्वारा घोषित चुनाव व संवैधानिक मांगों को लेकर नेपाल के मधेश क्षेत्रो में 16 दिन का आन्दोलन घोषित किया गया है, जिसके क्रम में दिन बुधवार को जनकपुर में मोर्चा कार्यकर्ता पूरे शहर का मोटरसाइकिल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें एमाले के वरिष्ठ नेता के आने की सूचना मिली. मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सूचना मिलते ही उनके आवास की ओर रूख कर लिया और उनके घर की घेराबन्दी कर ली. जिस पर दोनों ही तरफ के कार्यकर्ता आपस में झड़प कर लिए, जिसमे मोर्चा के राजू शाह व कुलदीप शाह का पैर टूट गया. वहीं एमाले कार्यकर्ताओ को भी चोटें आई है. झड़प को देखते हुए एमाले नेता के घर की सुरक्षा में लगे प्रहरी  ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को शान्त करने का प्रयास किया. प्रहरी पुलिस ने मोर्चा के नेता वामदेव गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Read These:

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गरीबों और किसानों के कल्याण में लग रहा देश का पैसा : राधामोहन
काम दहन भूंमि कामेश्वर धाम कारो के प्रवेश द्वार का उद्घाटन आज राम बालक बाबा के हाथों
फेफना में त्रिकोणीय संघर्ष, मुकाबला कांटे का
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात
श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार
हार्टमन कॉलेज में गायत्री अव्वल, राहुल व विपिन भी पुरस्कृत
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_