भटनी-सीवान रेल खण्ड की कई ट्रेनों के संचालन में 29 को बदलाव

वाराणसी। रेलवे क्रॉसिंगों पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भटनी-सीवान रेल खण्ड के व्यस्ततम रेलवे क्रॉसिंगों पर सब-वे का निर्माण किया जाना है. इस क्रम में दिनांक-29.01.2017 को जीरादेई-मैरवां के मध्य किमी सं-399/8-9 पर लेवल क्रॉसिंग सं0-99 एवं लेवल क्रॉसिंग सं0-98 तथा बनकटा -भाटपार रानी के मध्य किमी सं-419/9-10 पर समपार सं0-110 पर 09:00 बजे से 8 घंटे तक सब-वे के निर्माण हेतु ब्लाक लिया जायेगा. उक्त के संदर्भ में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सब-वे निर्माण कार्य हेतु ब्लाक के कारण निम्नलिखित गाड़ियों निरस्तीकरण, रिशेडयूलिंग एवं नियंत्रण दिनांक- 29.01.2017 को निम्नानुसार किया जायेगा –

निरस्तीकरण (दिनांक- 29.01.2017)

  • गाड़ी सं0 55019/55020 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी.
  • गाड़ी सं0 55116/55115 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी.

रिशेडयूलिंग (दिनांक- 29.01.2017).

  • गाड़ी संख्या- 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 29 जनवरी, 2017 को गोरखपुर से अपने नियत समय से दो घंटे की देरी से कोलकाता के लिए रवाना होगी.

नियंत्रित (दिनांक- 29.01.2017)

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • गाड़ी सं0-12491 मौर्यध्वज एक्सप्रेस, गाड़ी सं0-12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गाड़ी सं0-15027 मौर्य एक्सप्रेस, गाड़ी सं0-12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं0-15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस को उनके मार्ग में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा.

मार्ग परिवर्तन (दिनांक-22.01.2017 एवं दिनांक- 29.01.2017)

  • गाड़ी सं0-15531 जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-थावे-सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

विशेष ट्रेन का संचलन ( दिनांक- 29.01.2017)

  • स्टाफ सलेक्शन कमिशन के परिक्षार्थियों को ध्यान में रखकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी विशेष गाड़ी सं-55057/55058 चलाने का निर्णय लिया गया है.
  • गाड़ी सं0-55057 छपरा जं से 11:20 प्रस्थान कर सीवान से 14:15, थावे से 15:10, कप्तानगंज से 18:20 बजे छूटकर 19:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
  • इसी प्रकार गाड़ी सं0-55058 गोरखपुर से 9:00 बजे प्रस्थान कर कप्तानगंज से 9:55, थावे से 14:00 बजे, सीवान से 15:10 बजे रवाना होकर 17:00 बजे छपरा जं पहुंचेगी.
  • इस विशेष गाड़ी का ठहराव छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के मध्य पड़ने वाले हाल्ट स्टेशनों समेत सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर होगा.