समाजवादी पार्टी ने मेरे साथ दगाबाजी की – मनोज सिंह

बैरिया (बलिया)। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रहे मनोज सिंह ने मंगलवार को बैरिया विधानसभा सभा क्षेत्र से विद्रोही प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. यह घोषणा उन्होंने अपने द्वारा तैयार किए गए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाकर खुले मंच से सब लोगों की राय जानने के बाद किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मेरे साथ दगाबाजी की है, जब मैं पार्टी में शामिल हुआ तो मुझे एमएलसी का प्रत्याशी बनाने की बात की गई और जब समय आया तो एकमात्र मेरे आवेदन के बाद भी मुझे यह कह कर रोका गया कि तुम विधानसभा की तैयारी करो.

सिंह ने कहा कि  मैं जी जान से पार्टी का जनाधार बढ़ाने में जुट गया. ईमानदारी और निष्ठा से काम किया. महासचिव रहते हुए मैंने बलिया व बैरिया विधानसभा की सेवाएं जितना की उतना पहले तो किसी ने भी नहीं की है. ये मेरा दावा है. अब साथियों की राय पर बैरिया विधानसभा के जन जन के सहयोग और आशीर्वाद से यहां पर मैं पुनः वही इतिहास दोहरा कर दिखाऊंगा, जो कभी यहां के लोगों ने जनसेवक मैनेजर सिंह को निर्दल चुनकर दिखाया था. यहां बाहरी आगंतुक लोग बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. बैरिया मेरी जन्म भूमि है. यहां के लोगों के साथ न्याय पूर्ण विकास की राह पर चलता रहूंगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिंह ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष पर अंतर्कलह के बाद कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार ही हुआ है. सिंह ने बैरिया विधानसभा में 338 बूथ और हर बूथ पर अपने 10 कार्यकर्ताओं और प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा 10 वोट डलवाने का आह्वान किया. श्री कृष्ण यादव पहलवान की अध्यक्षता व अजब नारायण सिंह के संचालन में चले बूथ स्तरीय सम्मेलन में राजकुमार यादव, प्रमोद पुरी, दुर्ग विजय सिंह झलन, सुदिष्ट सिंह, राजू सिंह, सुभाष सिंह, रमण मिश्र, शिखर पांडेय, लल्लन बर्मा, सुदामा यादव, स्वामीनाथ यादव, संजय यादव, शिवजी गोंड, बिंदु सिंह, अविनाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरूण सिंह, बनिया सिंह, संजय चौहान आदि ने विचार रखे. सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति उल्लेखनीय रही.