जाति, सम्प्रदाय, बिरादरी से ऊपर उठकर बेधड़क डालें वोट

गाजीपुर। गाजीपुर में बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन रैली निकाल कर किया गया. इसमें बच्चे मतदान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां अपने हाथ में लेकर चल रहे थे. जनपद के विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गई रैली राइफल क्लब सभागार में पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई.
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी गाजीपुर संजय कुमार खत्री ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. क्लब में
जिलाधिकारी ने बच्चों को मतदान के प्रति शपथ दिलाई. सातवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राइफल क्लब गाजीपुर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा कृति प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. प्रदर्शनी में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए युवाओं द्वारा निर्मित हस्त शिल्प मे भावनात्मक अपील छिपी हुई थी. युवाओं ने स्लोगन जिस प्रकार आपने हमको सुंदर बनाया है, उसी प्रकार मतदान कर देश को सुंदर बनाएं लिख कर लोागों से अपील की.

इस अवसर पर माधव सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल प्रकाश नगर की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई. लूदर्श कान्वेन्ट की बच्चियो द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने कहा कि हर मतदाता निर्भिक होकर मतदान करे, कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं होगा. कोई कितना भी दबंग हो अगर वह शांतिपूर्ण मतदान में बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ न्यायसंगत धाराओं मे सख्त कार्रवाई की जायेगी. जनपद के कमजोर से कमजोर तबके के मतदाता को भी डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होने लोगों से जाति, सम्प्रदाय, बिरादरी को नकारते हुए स्वच्छ मतदान करने की अपील की.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, श्री विधेश डिप्टी कलेक्टर, एसपी ग्रामीण, सहायक निर्वाचन अधिकारी एके श्रीवास्तव, लूदर्श कान्वेट बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर अलफोन्सा, माधव सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य मणी राम मिश्रा आदि उपस्थित थे. नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक डॉ. कु. ज्योत्सना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के एसीटी सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया.

Click Here To Open/Close