यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 की तारीखें आखिरकार तय हो गई हैं. परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी. हाईस्कूल की 15 दिन व इंटरमीडिएट की 25 दिन तक परीक्षाएं चलनी हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी बोर्ड के प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम का अनुमोदन कर दिया है. परिषद सभापति अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इसी सप्ताह तारीखवार विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा. इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं.

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 दो पालियों में होंगी. पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 2.00 से शाम 5.15 तक चलेगी. पिछले वर्ष परीक्षा 18 फरवरी को शुरू होकर 21 मार्च को पूरी हुई थी, जबकि इस बार एक माह बाद 16 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी. यह बदलाव प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण हुआ है. यूपी बोर्ड ने बीते आठ दिसंबर को ही 16 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम घोषित किया था, लेकिन उस पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी. विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद बोर्ड ने चुनाव आयोग से अनुमति लेने के लिए अलग-अलग तारीखों के तीन परीक्षा कार्यक्रम भेजे थे. अब उस पर मुहर लग गई है.

इस बार की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 34 लाख चार हजार 471 एवं इंटरमीडिएट में 26 लाख 24 हजार 681 समेत कुल 60 लाख 29 हजार 152 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो पिछले साल की अपेक्षा सात लाख 63 हजार 882 कम हैं. हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं का श्रीगणेश इस बार भी हिंदी के प्रश्नपत्र से ही होने के आसार हैं. आयोग के अनुमोदन के बाद अब परीक्षा कार्यक्रम को गजट करने के लिए भेजा गया है. औपचारिक परीक्षा कार्यक्रम इसी सप्ताह घोषित कर दिया जाएगा. उसे परिषद की अधिकृत वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कोडिंग से रोकेंगे नकल

सचिव ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार भी प्रदेश के 31 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इसमें शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, हरदोई, गोंडा, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, आजमगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, कौशांबी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, बलिया, देवरिया, भदोही व गाजीपुर शामिल है. इन सभी जनपदों की उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग कराई जा रही है. इससे कॉपियों की अदला-बदली होने की संभावना पर विराम लग जाएगा. पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा होली के त्योहार के पहले खत्म हो गई थी, वहीं इस बार परीक्षाओं का आगाज होली के ठीक बाद हो रहा है. अप्रैल माह में कई अवकाश होने के कारण परीक्षा की अवधि बढ़ गई है, अन्यथा हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के दिन पिछले वर्ष के समान ही हैं.