बीबीए छात्र निकला सिलिंडर और बाइक चोर

गाजीपुर। पुलिस को शुक्रवार को एक शानदार सफलता हाथ लगी. पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो एसबीएन इंजीनियरिंग कॉलेज, सफेदाबाद, बाराबंकी में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र है. वह अपनी महंगे शौकों को पूरा करने के लिए चोरी करता था. एसपी अरविंद सेन के निर्देश पर चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कासिमाबाद एसओ कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डाही पुलिया गंगौली पर वाहन चेकिंग कर रहे थे.

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अरविंद सेन ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक अलावलपुर चट्टी की ओर से बाइक से आता हुआ दिखाई दिया, लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा. इस पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ. पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम रजनीश कुमार पुत्र रामजी राम निवासी महसनपुर थाना करीमुददीनपुर बताया. उसने बताया कि चोरी की बाइक होने के कारण वह भाग रहा था.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पुलिससिया पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह गैस सिलेंडर चुराकर लोगों को बेचता था. उसकी निशानदेही पर चोरी के कुल 27 गैस सिलेंडर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुकहा निवासी प्रवीण कुमार, परजीपाह के संतोष कुमार, वेद बिहारी के गोविंद राम व नोनहरा थाना क्षेत्र के बउरी गांव निवासी लालबहादुर को चोरी के सिलेंडर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रजनीश के पास से चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है. सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कासिमाबाद एसओ विकास पांडेय, यजुवेंद्र सिंह, संजय यादव, बल्लू यादव, भीमल यादव व राकेश यादव शामिल थे.