सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति कर रहे हैं प्रधानमंत्री – महफूज आलम

सिकन्दरपुर (बलिया)। देश के सैनिकों का सभी को सम्मान करना चाहिए. सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर किसी तरह की राजनीति उचित नहीं है. यह विचार है बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर महफूज आलम का.

श्री आलम क्षेत्र के बघुड़ी बाजार में पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आरोप लगाया कि भाजपा के लोग व प्रधानमंत्री सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. उस पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

प्रभारी / प्रत्याशी राज नारायण यादव ने कहा कि सपा राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. आम जन अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है. आरोप लगाया कि सपा व भाजपा झूठे वादे व नारों के बल पर प्रदेश की सत्ता हथियाना चाह रही है. जनता उनके मंसूबे पर चुनाव में पानी फेर देगी. इस मौके पर जितेंद्र कुमार भारती, ओम प्रकाश भारती, गुड्डू मलिक, जेपी यादव, हीरामणि आदि मौजूद थे. अध्यक्षता राजेश वर्मा व संचालन सुनील गौतम ने किया.