वरिष्ठ अधिवक्ता ने सब रजिस्टार पर लगाए आरोप

रसड़ा (बलिया) | स्थानीय तहसील में कार्यरत सब रजिस्टार द्वारा बैनामा में की जा रही धांधली की बार बार शिकायत अधिकारियों के यहां बेमतलब साबित हो रही है. ऐसा कहना है अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह का. श्री सिंह ने सब रजिस्टार की शिकायत उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के यहां भेजा है.

श्री सिंह ने चेताया कि दो नवम्बर तक जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो तीन नवम्बर को उप निबंधक कार्यालय पर व्यापक धरना प्रदर्शन करने को वे बाध्य होंगे. अपने शिकायती पंत्र में अधिवक्ता त्रिलोकी सिंह ने आरोप लगाया है कि यहां कार्यरत सब रजिस्टार आजाद सिंह द्वारा क्षेत्र के लोगों से बैनामा लेने वालों को काफी शोषण किया जा रहा है. इनके द्वारा मनमानी तरीके से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है. दबंगई का आलम यह है की क्रेताओं द्वारा सुविधा शुल्क न दिए जाने पर उनके घर जाकर जांच के नाम पर या मुकदमा के नाम पर धमका कर अवैध वसूली धड़ल्ले से किया जा रहा है. यही नहीं अगर बैनामा वाली भूमि पर किसी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है तो बैनामा करने में हीलाहवाली की जाती है तथा मोटी रकम मिलने पर तत्काल बैनामा कर दिया जाता है. इनके कृत्य से आमजन मानस के अलावा अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, मुहर्रिर आदि लोग त्रस्त एवम आक्रोशित हैं. जबरिया धन उगाही भ्रष्टाचार की शिकायत सम्बंधित अधिकारियो को दिया जा चुका है, जो बेमतलब साबित हुआ है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.