इलाहाबाद में छात्रनेताओं पर बमबारी से भड़के बलिया के छात्र

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। कुंवर सिंह पीजी कालेज के छात्रसंघ भवन में छात्रनेताओं की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें इलाहाबाद विवि में प्रवेश परीक्षा में हुए व्यापक धांधली को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रनेताओं पर अराजक तत्वों द्वारा बमबारी किए जाने की घटना की एक स्वर से निन्दा की गई. छात्रसंघ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भैया अमित सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से कुलपति कार्यालय पर सभा कर रहे छात्रनेताओं के ऊपर अचानक बमबारी होना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. इस घटना से छात्र समुदाय आहत है.

हमलावरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क पर उतरने की चेतावनी 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

चेताया कि यदि जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र एकजुट होकर सड़क पर उतरने को विवश होंगे. इस अवसर पर शौर्यप्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय मिंटू, परशुराम यादव, आशीष प्रताप सिंह, राजेन्द्र यादव, विकास कुमार विक्की, आशुतोष ओझा, सुमित श्रीवास्तव, आलोक पाण्डेय, दिग्मबर सिंह, पवन पाण्डेय, पप्पू यादव, सम्राट सिंह, अनिल सिंह, अखिलेश यादव, सूरज गुप्त, विक्रम बलिराम आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता अजय कुमार यादव तथा संचालन शैलेन्द्र यादव ने किया.